नई दिल्ली: श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच हम्बनटोटा में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा और धनंजय डिसिल्वा ने पहले तो बल्ले से तबाही मचाई। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में कमाल कर श्रीलंका को बड़ी जीत दिला दीञ पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 323 रन बनाए। विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने 75 गेंदों में 78 रन की शानदार पारी खेली। दिमुथ करुणारत्ने ने 52 और पथुम निसांका ने 43 रन बनाए।
हसरंगा ने 241 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ठोके 29 रन
मिडल ऑर्डर में सदीरा समरविक्रमा ने 44 और धनंजय डिसिल्वा ने 29 रनों का योगदान दिया। इसके बाद आठवें नंबर पर उतरे वानिंदु हसरंगा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का ठोक 241 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 29 रन बनाए। वहीं कप्तान दासुन शनाका ने 13 गेंदों में 23 रन जड़े।
Sri Lanka have bowled with great discipline to keep a check on Afghanistan's scoring 🙌#SLvAFG | 📝: https://t.co/99esA5wt9A pic.twitter.com/5yhJieXj3A
— ICC (@ICC) June 4, 2023
---विज्ञापन---
हसरंगा ने 9 ओवर में चटकाए 3 विकेट
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को वानिंदु हसरंगा ने एक के बाद एक झटके दिए। हसरंगा ने 9 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि 2 मेडिन ओवर भी फेंके। उन्होंने 38वें ओवर में तीन गेंदों के अंदर 2 विकेट निकालकर अफगानिस्तान की कमर तोड़ डाली। वहीं धनंजय डिसिल्वा ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट निकाले। दुष्मांता चमीरा ने 7 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं महीश थीक्षाना और दासुन शनाका ने एक-एक विकेट लेकर अफगानिस्तान को 42.1 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया।
Sri Lanka draw level with a thumping win in the second ODI 🙌#SLvAFG | 📝: https://t.co/cdkKuUY0SB pic.twitter.com/Ip33HdCfNX
— ICC (@ICC) June 4, 2023
7 जून को खेला जाएगा फाइनल
अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 54, कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 57 रन और रहमत शाह ने 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। इस तरह अफगानिस्तान को दूसरे वनडे में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। हर हार के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। फाइनल 7 जून को खेला जाएगा।