Monitor lizard Enters In Test Match : क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कुत्तों और पक्षियों का मैदान पर आना कोई नई बात नहीं है। लेकिन वहीं लाइव मैच के दौरान कोई जहरीला जानवर आ जाए तो मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक ऐसा ही नजारा हमें एक टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला। दरअसल एक टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर ही एक जहरीला जानवर घुस गया। जिससे देखकर खिलाड़ियों के साथ अंपायर के भी पसीने छूट गए । हालांकि इस जानवर ने मैदान पर मौजूद किसी भी खिलाड़ी या दर्शक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था। चलिए आपको बताते हैं कि कहां ऐसा हुआ और कौन सा था यह जहरीला जानवर।
Match stopped in Sri Lanka due to a monitor lizard on the field. pic.twitter.com/RYI1UeMpNU
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 3, 2024
ये भी पढ़े- बांग्लादेश के धाकड़ खिलाड़ी ने टेस्ट मैच खेलने से किया इनकार, जानें अचानक क्यों लिया ये फैसला
मॉनिटर लिजर्ड घुसी मैदान पर
दरअसल यह जहरीला जानवर मॉनिटर लिजर्ड थी। जो ज्यादातर एशिया और साउथ अफ्रीका के जंगलों में पाई जाती है। इसको जहरीली छिपकली भी कहते हैं। दरअसल यह जहरीली छिपकली श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान बाउंड्री पर आ गई थी। जिसको देखकर बाउंड्री पर खड़े कई खिलाड़ी और अंपायर डर गए थे। हालांकि मॉनिटर लिजर्ड ने मैदान पर मौजूद किसी भी खिलाड़ी या दर्शक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था। लेकिन जब तक यह मैदान पर थी तब तक थोड़ी देर के लिए खेल को रोकना पड़ा था। पर कुछ देर बाद ही यह अपने आप मैदान से बाहर चली गई और खेल एक बार फिर से शुरू किया गया।
We had an uninvited guest on the field today 🦎😄#SonySportsNetwork #SLvAFG pic.twitter.com/1LvDkLmXij
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) February 3, 2024
ये भी पढ़े- Jasprit Bumrah IND vs ENG: बुमराह ने टेस्ट में रचा इतिहास, कपिल देव से लेकर अश्विन तक सबको छोड़ा पीछे
ऐसा रहा मैच का हाल
बता दें कि अफगानिस्तान की टीम इस समय श्रीलंका का दौरा कर रही है। जहां उसे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी हैं। हालांकि अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच सिर्फ एक टेस्ट ही खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत 2 फरवरी शुक्रवार से हो गई है। यह मैच श्रीलंका के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 198 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका ने अब तक 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं। साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 200 रन से ज्यादा की बढ़त भी बना ली है।