Shubman Gill No.1 ODI Batsman: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे और स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए 8 नवंबर बुधवार का दिन बेहद खास रहेगा। वह आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने लंबे समय से टॉप पर काबिज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अब पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं शुभमन गिल नंबर 1 पोजीशन कब्जाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
शुभमन गिल बने चौथे भारतीय
शुभमन गिल से पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहे हैं जो नंबर 1 पोजीशन पर रह चुके हैं। अब गिल ने इस पोजीशन पर अपना कब्जा करते हुए इतिहास रच दिया है। अगर रैंकिंग टैली की बात करें तो शुभमन अब 830 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। वहीं बाबर आजम के 824 रेटिंग पॉइंट्स हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं। गिल के अलावा टॉप 10 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं। वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चौथी पोजीशन पर हैं।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले लगेगी बुमराह की लॉटरी, अब ICC देगी बड़ा तोहफा
A big day for India's #CWC23 stars with two new No.1 players crowned in the latest @MRFWorldwide ICC Men's ODI Player Rankings 😲
Details 👇https://t.co/nRyTqAP48u
— ICC (@ICC) November 8, 2023
श्रेयस अय्यर ने लगाई लंबी छलांग
श्रेयस अय्यर ने इस लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है। वह 17 स्थान की छलांग के साथ अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में 18वें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा पिछले दो मैचों में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां तीन स्थानों की छलांग के साथ 11वें स्थान पर आ गए हैं। साथ ही अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने 6 स्थानों की छलांग लगाई और 12वीं पोजीशन पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें:- सचिन तेंदुलकर हैं सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक, तो बेटी सारा तेंदुलकर की कमाई भी है खास
शुभम निकले सचिन और विराट से आगे
अगर सबसे जल्दी नंबर 1 पोजीशन पर आने की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अब एमएस धोनी के बाद दूसरे नंबर 1 भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। एमएस धोनी 38 पारियों के बाद नंबर 1 तक पहुंचे थे। वहीं गिल ने 41 पारियों के बाद इस स्थान पर कब्जा कर लिया है। यानी इस मामले में शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से आगे हो गए हैं।
Fastest Indian to reach No.1 ODI ranking:
MS Dhoni – 38 innings.
Shubman Gill – 41 innings. pic.twitter.com/I7gmZKiesY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 8, 2023
शुभमन गिल का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन
शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में कुल 6 मैच अभी तक खेले हैं। पहले दो मैच वह वर्ल्ड कप में डेंगू के कारण नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अभी तक कुल दो अर्धशतक लगाए हैं। 6 पारियों में गिल के नाम 219 रन दर्ज हैं। उन्होंने 92 रनों का अपना बेस्ट स्कोर श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।