World Cup 2023: क्रिकेट मैचों में मुकाबला टाई होना आम बात है। जब भी मुकाबला टाई होता है, तो सुपर ओवर के बाद मैच का फैसला किया जाता है। लेकिन आखिरी विश्व कप में देखा गया था कि फाइनल मुकाबला दो बार टाई हो गया था। इसके कारण से जिस टीम ने पारी के दौरान सबसे अधिक बाउंड्री लगाई थी, उसे विजेता घोषित कर दिया गया था। क्या टाई मुकाबले का इस तरह रिजल्ट निकालना सही है, या फिर ऐसे परिस्थिति में दोनों टीमों को विजेता घोषित कर देना चाहिए। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसका सही सॉल्यूशन दिया है।
जानें रोहित शर्मा ने क्या दिया जवाब
विश्व कप से पहले सभी टीमों के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान किसी मीडिया चैनल के रिपोर्टर ने रोहित शर्मा से इस सवाल का जवाब मांगा। रोहित शर्मा से पूछा गया कि जिस तरह आखिरी विश्व कप में मुकाबला टाई होने के बाद ज्यादा बाउंड्री होने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया था, क्या वह सही है। क्या आपको नहीं लगता है कि ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को विजेता घोषित करना चाहिए। इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि ‘ये मेरा काम नहीं है सर, किसी को विजयी घोषित करना मेरा काम नहीं है।’
LIVE: It's Time To Raise The Curtains On The CWC 2023! https://t.co/PFXN43aIm3
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 4, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: भरे मंच पर साउथ अफ्रीका के कप्तान को आई नींद, कैमरे के सामने खर्राटे लेने लगे ‘टेंबा बावुमा’
कल से विश्व कप का आगाज
आईसीसी विश्व कप 2023 को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विश्व कप की शुरुआत कल यानी 5 अक्टूबर से होने वाली है। विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये दोनों वही टीमें हैं, जो आखिर विश्व कप के फाइनल में भिड़े थे। ऐसे में न्यूजीलैंड जरूर इंग्लैंड से बदला लेने की चाह से मैदान पर उतरेगी। मुकाबला दोपहर 2 बजे से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है।