---विज्ञापन---

Shadab Khan की निकली बारात, वाइफ के लिए दिया स्पेशल मैसेज

नई दिल्ली: इन दिनों क्रिकेटर्स के यहां शादियों की धूम मची है। भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और अक्षर पटेल हाल ही शादी के बंधन में बंधे हैं, तो वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी भी शादी कर चुके हैं। अब एक और क्रिकेटर दूल्हा बन गया है। पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान गुरुवार को […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 10, 2023 11:04
Share :
shadab khan wedding
shadab khan wedding

नई दिल्ली: इन दिनों क्रिकेटर्स के यहां शादियों की धूम मची है। भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और अक्षर पटेल हाल ही शादी के बंधन में बंधे हैं, तो वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी भी शादी कर चुके हैं। अब एक और क्रिकेटर दूल्हा बन गया है। पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान गुरुवार को दूल्हा बने। रावलपिंडी में उनकी बारात धूमधाम से विवाह स्थल पर पहुंची। इस दौरान शादाब अपनी सफेद शेरवानी और मैचिंग कुल्ला (पगड़ी) में शानदार नजर आए। ट्विटर पर दूल्हे ने लिखा: “अल्हम्दुलिल्लाह। आज का दिन मेरे और परिवार के लिए एक धन्य दिन है। मुझे आशा है कि मैं अपनी पत्नी के लिए एक अच्छा पति बन सकता हूं। मेरे परिवार की निजता का सम्मान करने के लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।”

सकलैन मुश्ताक की बेटी के साथ शादी

उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। स्टार क्रिकेटर ने पिछले महीने एक निजी निकाह समारोह में अपने गुरु सकलैन मुश्ताक की बेटी के साथ शादी की। बाद में यह घोषणा की गई कि बारात और वलीमा 9 और 10 फरवरी के लिए निर्धारित हैं। 23 जनवरी को क्रिकेटर ने अपने निकाह की घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने लिखा- “अल्हम्दुलिल्लाह, आज मेरा निकाह था। यह मेरे जीवन का एक बड़ा दिन है और एक नए अध्याय की शुरुआत है। कृपया मेरी पसंद, मेरी पत्नी और हमारे परिवारों का सम्मान करें। सभी के लिए प्रार्थना और प्यार।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए –UEFA Champions League के मैच से पहले PSG में ‘आपात स्थिति’, मेसी की टीम बुरी तरह फंसी

https://twitter.com/2nazimbaig/status/1623661223878266881?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1623661223878266881%7Ctwgr%5E6ec4a226e857da8f8cfb7cec2abacf5cf35cbea0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.geo.tv%2Flatest%2F469985-watch-first-glimpses-of-shadab-khans-baarat

हल्दी फंक्शन के वीडियो वायरल

बीती रात शादाब के मेहंदी फंक्शन के वीडियो वायरल हुए थे। शादाब खान के विशेष दिन पर प्रशंसकों ने क्रिकेटर को बधाई दी है। एक यूजर ने ट्वीट कर कहा- “इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान अपनी शादी की पोशाक में सुंदर दिख रहे हैं।” एक अन्य ने कहा: यह पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए शादी का मौसम है। शाहीन शाह अफरीदी ने भी पिछले हफ्ते पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी से शादी की थी।

शान मसूद, हारिस रऊफ ने की शादी

इससे पहले बल्लेबाज शान मसूद ने भी पेशावर में आयोजित निकाह समारोह में निश्चे खान के साथ शादी की। शान से पहले तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भी इस्लामाबाद में सहपाठी मुजना मसूद मलिक के साथ अपनी वैवाहिक जीवन की शुरुआत की थी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 09, 2023 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें