Sam Harper Hospitalised After Sustaining a Head Injury During Training: बिग बैश लीग 2024 का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट के 26 मुकाबले बीत जाने के बाद मेलबर्न स्टार्स की टीम से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। ग्लेन मैक्सवेल की अगुआई वाली टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी सैम हार्पर प्रैक्टिस सेशन में बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हार्पर को प्रैक्टिस के दौरान सिर में चोट लगी है। उनकी चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।
हार्पर के बारे में उनकी क्लब की तरफ से बयान आया है कि रिपोर्ट मिलने के बाद वह उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट जारी करेंगे। क्लब ने बताया है कि जब वह एमसीजी में शाम के वक्त बल्लेबाजी प्रशिक्षण कर रहे थे तब उन्हें सिर में चोट लगी। हालांकि, स्थिर स्थिति में उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। क्लब ने लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें- अरे बाप रे… फील्डिंग ऐसी कि उखाड़ दी जमीन, VIDEO देख घूमा लोगों का दिमाग
उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा है, ‘हम चाहते हैं कि आप इस समय उनकी निजता का सम्मान करें।’ हार्पर को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पूर्व सिर में चोट आई है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक हार्पर प्रैक्टिस सेशन में क्रॉस बैट से शॉट लगाने के प्रयास में चोटिल हुए हैं। इस दौरान गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल के निचले हिस्से से टकराई।
2020 में भी हुए थे चोटिल:
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस घटना के बाद मेलबर्न स्टार्स की टीम ने तुरंत प्रशिक्षण सत्र रद्द कर दिया। इससे पहले साल 2020 में भी हार्पर, नाथन एलिस से टकराने की वजह से बुरी चोटिल हो गए थे।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में 9 जून को होगा घमासान, भारत में कितने बजे शुरू होगा महामुकाबला