नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में होने वाली टी 20 लीग के लिए पुरस्कार राशि का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार, SA20 लीग के उद्घाटन सत्र में कुल पुरस्कार राशि रैंड 70 मिलियन (4 मिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक) होगी। भारतीय मुद्रा में ये राशि लगभग 33 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।
सीएसए मीडिया के एक बयान में कहा यह दक्षिण अफ्रीकी फ्रेंचाइजी क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा पुरस्कार पूल है। SA20 कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा, हमने SA20 के पहले सीजन में प्रोत्साहन देने के लिए कड़ी मेहनत की है। यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए पहली बार है।
और पढ़िए – Shaheen Afridi Marriage: ससुर बनने के लिए तैयार शाहिद अफरीदी, शाहीन अफरीदी इस दिन बनेंगे दूल्हा
10 जनवरी से चलेगा टूर्नामेंट
टूर्नामेंट 10 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में पहला मैच होगा। फाइनल जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा। इस दौरान कुल 33 मैच होंगे जिसमें दो राउंड-रॉबिन लीग, दो सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। छह टीमों के ओनर आईपीएल टीमों के मालिक हैं।
और पढ़िए – Ranji Trophy: 21 साल के बल्लेबाज ने मचा दी सनसनी, डबल सेंचुरी से महज इतने रन दूर
आईपीएल के इन टीमों के मालिक
एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मालिक हैं, जबकि जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (चेन्नई सुपर किंग्स), प्रिटोरिया कैपिटल ( दिल्ली कैपिटल्स), डरबन की सुपर जायंट्स (लखनऊ सुपर जायंट्स) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (सनराइजर्स हैदराबाद) शामिल हैं। स्मिथ को उम्मीद है कि SA20 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए वही करेगा जो आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट के लिए किया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By