RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान को ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर से शानदार बल्लेबाजी की है। जायसवाल ने पहले ही ओवर में पांच शानदार चौके लगाए।
पहले ओवर में पांच चौके
यशस्वी जायसवाल ने चौके के साथ मैच की शुरुआत की। उन्होंने खलील अहमद की गेंद पार शानदार शॉट लगाया। इसके बाद उनका बल्ला नहीं रुका जायसवाल ने एक बाद एक शानदार पांच चौके लगाए। जिससे राजस्थान को पहले ही ओवर से शानदार शुरुआत मिली है।
और पढ़िए – CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानिए कौन किस पर भारी
1-2 ka 4, 4-2 ka bhi 4 – Yashaswi Jaiswal is dealing in boundaries only! #IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL | @rajasthanroyals pic.twitter.com/9EE0BmtnxB
— JioCinema (@JioCinema) April 8, 2023
---विज्ञापन---
राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मुकाबला हार चुकी है। ऐसे में आज टीम जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी अपने शुरुआती दो मुकाबले हार चुकी है। इसलिए दिल्ली भी जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेगी। राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन):
डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (w), एनरिच नार्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
और पढ़िए – Video: ‘अरे बस कर यार….’, Tilak Varma से तारीफ सुनकर शर्माए हिट मैन
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन):
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।