---विज्ञापन---

रोहित शर्मा ने World Cup फाइनल की पिच पर पहली बार दिया बयान, ICC पर उठाया सवाल

Rohit Sharma Speaks on World Cup Final Pitch: भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में केपटाउन के मैदान पर इतिहास रचा। पर हिटमैन ने फिर से वर्ल्ड कप फाइनल को याद किया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 4, 2024 20:32
Share :
Rohit Sharma Speaks on World Cup 2023 Final Pitch Questions ICC Decision of Rating
Rohit Sharma Speaks on World Cup 2023 Final Pitch Questions ICC Decision of Rating (Image Credit- X)

Rohit Sharma Speaks on World Cup Final Pitch: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला गया टेस्ट मैच दूसरे दिन दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया। एक वनडे मैच में 100 ओवर होते हैं जबकि यह टेस्ट मैच ही 107 ओवर में खत्म हो गया। टेस्ट इतिहास का यह सबसे छोटा मुकाबला रहा है। न्यूलैंड्स की पिच को लेकर भी लोग कई सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच रोहित शर्मा ने इस मैच के बाद वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की पिच को भी याद किया।

रोहित शर्मा ने ICC पर उठाया सवाल

आपको बता दें कि फाइनल मैच की पिच पर कई सवाल उठ रहे थे। आईसीसी ने इस पिच को औसत से भी कम आंका था। हालांकि, उस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने शतक लगाया था और अपनी टीम को छठी बार चैंपियन बनाया था। यही सवाल रोहित शर्मा ने उठाया है। उनका कहना है कि जिस पिच पर एक बल्लेबाज शतक लगा रहा है तो वो खराब कैसे हो सकती है।

---विज्ञापन---

क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने कहा,’मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वर्ल्ड कप फाइनल की पिच को औसत से कम कैसे रेट किया जा सकता है। जिस पिच पर कोई बल्लेबाज शतक लगा रहा है तो वो पिच Poor (खराब) कैसे हो सकती है?’ साथ ही केपटाउन की पिच को लेकर वो बोले कि मुझे ऐसी पिचों (केपटाउन जैसी पिच) पर खेलने से कोई दिक्कत नहीं है, अगर लोग भारत में आकर वहां की पिचों को लेकर अपना मुंह बंद रखें और कोई शिकायत ना करें।

केपटाउन टेस्ट में शानदार जीत को लेकर भी रोहित शर्मा बोले कि यह जीत शानदार रही। सेंचुरियन में मिली हार के दौरान हुई गलतियों से हमने सीखा। हमने शानदार वापसी की और खासतौर से गेंदबाजों ने सीखा। यहां कंडीशन्स आसान नहीं थीं लेकिन गेंदबाजों ने इनका भरपूर फायदा उठाया। पिछले कुछ सालों में हमने भारत के बाहर अच्छा क्रिकेट खेला है। पिछले 4-5 साल में हम एक अच्छी ट्रैवेलिंग टीम बन गए हैं। इस प्रदर्शन से हम पॉजिटिव चीजें लेंगे। हमें सीरीज जीतना चाहिए था लेकिन हमेशा सबकुछ नहीं मिल पाता है।

यह भी पढ़ें- IND Vs SA: किसे मिला ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड? एक नहीं 2 खिलाड़ियों का आया नाम

यह भी पढ़ें- WTC Points Table: टीम इंडिया बनी नंबर 1, ऐतिहासिक जीत से भारत को डबल फायदा

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Jan 04, 2024 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें