---विज्ञापन---

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 29, 2023 15:48
Share :
Rohit Sharma Sachin Tendulkar ODI World Cup 2023
Image Credit:- twitter BCCI

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जहां एक छोर से अन्य भारतीय बल्लेबाज आ रहे हैं और जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा चट्टान की मैदान में जमे हुए हैं। टीम इंडिया के लिए वह फिलहाल 41 गेंद में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है। ‘हिटमैन’ शर्मा ने वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, सचिन ने वर्ल्ड कप में 45 मैच खेलते हुए 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें शिरकत करने का मौका नहीं मिला। वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में मिलाकर 2285 रन निकल चुके हैं। शर्मा के बल्ले से टी20 वर्ल्ड कप की 39 मैच की 36 पारियों में 34.39 की औसत से 963 रन निकले हैं। वहीं वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से 23 मैच की 23 पारियों में 66.10 की औसत से 1322 रन निकल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्यों पसंद करते हैं बाबर आजम? जवाब है बेहद सटीक

विराट कोहली हैं नंबर-1:

खास मामले में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले स्थान पर हैं। किंग कोहली के बल्ले से टी20 वर्ल्ड कप की 25 पारियों में 81.50 की औसत से 1141 रन निकले हैं। वहीं वर्ल्ड कप में उन्होंने 32 मैच खेलते हुए 32 पारियों में 53.23 की औसत से 1384 रन बनाए हैं। इस तरह यहां उनके बल्ले से कुल मिलाकर 2525 रन निकले हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की स्थिति नाजुक:

इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की स्थिति नाजुक है। ब्लू टीम ने 11.5 ओवरों में महज 40 रन के योग पर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं। टीम के लिए कैप्टन रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी को संवारने में जुटे हुए हैं।

 

First published on: Oct 29, 2023 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें