Rohit Sharma Record in Visakhapatnam: हैदराबाद के बाद भारत और इंग्लैंड की टीम अपने दूसरे मैच के लिए विशाखापट्टन पहुंच चुकी हैं। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद मेजबान टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। वहीं दूसरे टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। इसके बाद भारत को सीरीज में वापसी करवाने की सारी जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। विशाखापट्टनम के मैदान पर भारत के साथ-साथ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। जहां भारत ने यहां खेले दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो रोहित शर्मा इसी मैदान पर एक मैच में 2 शतक जड़ चुके हैं।
Best average in won test matches for India (min 2000 runs) –
---विज्ञापन---Rahul Dravid – 65.78
Rohit Sharma – 63.56
SR Tendulkar – 61.93
VVS Laxman – 55.90Talks about impact, Captain – Coach duo everywhere ❤️🔥 pic.twitter.com/PJfm7V2x8m
---विज्ञापन---— Aryan 🇮🇳 (@Iconic_Hitman) January 31, 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़े थे शतक
2019 में भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ रोहित शर्मा ने विशाखापट्टन के मैदान पर दोनों पारियों में शतक बनाया था। ओपनिंग करते हुए रोहित ने पहली पारी में 244 गेंदों का सामना करते हुए 176 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। जबकि दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 149 गेंदों पर 127 रन बनाए थे। रोहित के इन शतकों की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रन से हराया था। कप्तान से एक बार फिर इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ इसी तरह की खास पारी की उम्मीद होगी।
भारत की अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम
इंग्लैंड दौरा भारत के लिए काफी चुनौतिपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि पहले ही विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। पहले टेस्ट के बाद रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जडेजा को पहले टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या आई थी। जिसकी वजह से वह दूसरा मुकाबला नहीं खेल रहे हैं और उनके आगे के मैच खेलने पर भी संशय बना हुआ है और केएल राहुल भी पहले टेस्ट में जांघ में दर्द की समस्या से जूझ रहे थे।
इन दोनों की कमी भारत को दूसरे टेस्ट में काफी खलने वाली है। क्योंकि इनके बाद भारत के बल्लेबाजी क्रम में सिर्फ रोहित शर्मा ही एकमात्र अनुभवी बल्लेबाज हैं। साथ ही शुभमन गिल भी पिछले कुछ मैचों से रन नहीं बना पा रहे हैं। श्रेयस अय्यर का फॉर्म भी चिंता का विषय है। ऐसे में कप्तान के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।
Most Man Of The Match ( after the age of 30 )
Rahul Dravid – 14
Azharuddin – 15
Virat kohli – 18 😂
Sachin – 19
Rohit Sharma – 28 *The GOAT is maintaining social distance from other mid players. pic.twitter.com/SQavolBLCG
— 𝗔𝘆𝘂𝘀𝗵 🇮🇳 (@RofiedAyush) January 31, 2024
रोहित शर्मा बनाम इंग्लैंड
2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अभी तक भारत के लिए 54 टेस्ट मैच खेले हैं। इतने मैचों में रोहित ने 45.23 की आकर्षक औसत के साथ 3800 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने 10 शतक और 16 अर्धशतक भी जमाए हैं। उसका टेस्ट में हाई स्कोर 212 रन का है। वहीं रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2014 से लेकर अब तक सिर्फ 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.64 की दमदार औसत के साथ 810 रन बनाए हैं। रोहित इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं।