Rohit Sharma First Post: भारत को आईसीसी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में करारी हार मिली थी। भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया था। भारतीय टीम की इस हार से करोड़ों भारतीय फैंस का सपना एक क्षण में टूट गया। भारत के लोग टीम की इस हार को नहीं भुला पा रहे हैं। फैंस से लेकर खिलाड़ी तक सभी को इस हार से बड़ा झटका लगा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा भारत की हार के बाद रोने लगे थे। रोहित रोते-रोते ड्रेसिंग रूम की ओर भागे थे। इसके बाद से ही रोहित एक्टिव नहीं दिख रहे थे। रोहित सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं थे। लेकिन अब रोहित ने पहला पोस्ट किया है।
Yashasvi Jaiswal receives the Player of the Match award for his solid opening act with the bat 👏👏#TeamIndia complete a 44-run win over Australia in the 2nd T20I 👌👌
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/nwYe5nOBfk#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/smMRxGogSy
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- PCB ने ICC से मांगा मुआवजा, भारतीय टीम का दिया हवाला
रोहित और रितिका दिखे एक साथ
रोहित शर्मा की नन्ही बेटी से हाल ही में पूछा गया था कि उनके पापा कैसे हैं। इस पर उन्होंने कहा था कि मेरे पापा एक महीने बाद फिर से हंसेंगे। रोहित शर्मा के बारे में पिछले एक सप्ताह से कोई जानकारी नहीं थी, वह कहां हैं, नहीं हैं। उनके लाइफ में क्या कुछ चल रहा है कुछ भी नहीं। लेकिन अभी रोहित ने अपने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए पोस्ट कर दिया है। रोहित शर्मा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह पोस्ट डाला है। इस पोस्ट में रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें:- अब नेताओं की भी गिल्लियां बिखेरेंगे Shakib Al Hasan! चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार
छुट्टी मना रहे हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा विश्व कप में मिली हार के बाद कहीं छुट्टी मना रहे हैं। वह क्रिकेट से कुछ पल के लिए दूरी बनाना चाह रहे हैं। रोहित और रितिका दोनों कहीं घूमने के लिए गए हुए हैं। रोहित ने रितिका के कंधे पर अपने हाथ रख रखे हैं और बीच सड़क पर चलते दिख रहे हैं। इससे साफ है कि रोहित शर्मा विश्व कप में मिली हार को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इस गम को भुलाना आसान नहीं होगा, लेकिन अगर रोहित इस गम में फंसे रहते हैं, तो अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप और 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुश्किल होगी।