---विज्ञापन---

World Cup 2023: रोहित शर्मा के कोच ने बताई अपने दिल की इच्छा, अब कप्तान करेंगे पूरा!

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 के फाइनल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा के कोच ने अपने दिल की इच्छा जाहिर की है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 10, 2023 20:21
Share :
Suniel Shetty Rohit Sharma India vs New Zealand ODI World Cup 2023
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम इंडिया को इस बार खिताब का प्रबल दांवेदार भी माना जा रहा है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा टीम को एक बेहतर लीडर की तरह लेकर चल रहे हैं कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी तक में रोहित छाए हुए हैं।

हर मैच में वो टीम को शानदार शुरुआत दे रहे हैं। वहीं अब रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने अपने दिल की इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि, मैं रोहित शर्मा को विश्व कप की ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहता हूं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: रोहित, विराट से लेकर विलियमसन, वॉर्नर तक, स्टार खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी विश्व कप

क्या बोले रोहित के कोच

रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने मौजूदा आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के अजेय अभियान की सराहना करते हुए एएनआई से कहा कि “यह वास्तव में एक शानदार अनुभव है। कई दिग्गज खिलाड़ी उस लीग में खेल रहे हैं। मुझे यकीन है कि भारत इस साल विश्व कप जीतेगा। क्योंकि हमारे सभी खिलाड़ी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं यह विश्व कप ट्रॉफी रोहित शर्मा के हाथों में देखना चाहता हूं। मैंने उन्हें तब से कोचिंग दी है जब वह 12 साल के थे।”

---विज्ञापन---

नीदरलैंड के साथ आखिरी लीग मुकाबला

बता दें, भारतीय टीम ने अभी तक विश्व कप 2023 में अपने सभी लीग मैच जीते है अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

यह मैच उसके लिए महज एक ओपचारिक होगा। लेकिन भारतीय टीम इस मैच को भी जीतकर मजबूती से सेमीफाइनल में जाना चाहेगी। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होने संभावना है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 10, 2023 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें