T20 World Cup 2024 Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। पर कुछ दिनों से रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि बीसीसीआई के लिए टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही कप्तानी की पहली च्वॉइस हैं। पर सवाल यह है कि बिना खेले रोहित की कैसे टी20 वर्ल्ड कप में वापसी होगी? इसी को लेकर हिटमैन ने अब बयान दिया है।
क्या बोले रोहित शर्मा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रोहित से पूछा गया कि वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद साउथ अफ्रीका में होने वाली सीरीज को वह किस नजरिए से देखते हैं। इस पर रोहित बोले,’हम यहां कभी जीते नहीं हैं और निश्चित ही अगर हम यह सीरीज जीते तो यह टीम के लिए कॉन्फिडेंस बूस्टर होगा। यह नहीं पता कि इस जीत से वर्ल्ड कप की हार को हम भूल पाएंगे या नहीं।’ आगे हिटमैन ने कहा कि हमने काफी मेहनत की है। अब हमें कुछ बड़ा करना है और जीतना है, पूरी टीम ऐसा चाहती है।
LIVE: Rohit Sharma's 1st Media session After CWC FINAL Ahead Of SAvIND https://t.co/ksE9GLjZPu
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 25, 2023
---विज्ञापन---
‘मिलेगा आपको जवाब उसका…’
इस डेस्पेरेशन को देख रोहित से टी20 वर्ल्ड कप के लिए डेस्पेरेशन पर सवाल पूछा गया। इस पर रोहित शर्मा ने कहा,’देखिए हर खिलाड़ी को क्रिकेट खेलने का और हर टूर्नामेंट खेलने का डेस्पेरेशन होता ही है। बाकी मुझे पता है कि आप क्या कहना चाह रहे।’ इसके बाद हंसते हुए रोहित शर्मा कहते हैं कि चिंता मत करो मिलेगा…मिलेगा आपको जवाब उसका भी।
Question – When you talk about desperation, do you mean winning the T20 WC?
Rohit Sharma – I know what you're looking for from me, you'll get the answer soon (smiles). pic.twitter.com/6RtasRBMeB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 25, 2023
OFFICIAL 🚨 : Rohit Sharma has officially confirmed that he's going to lead the ICT in the next T20 World Cup.
Captain of Bharat ! @ImRo45 🇮🇳🙌https://t.co/rexD5Hj35V
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) December 25, 2023
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहां भारत को इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। उस हार के बाद से विराट, रोहित, राहुल जैसे खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं। अब जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह सीनियर खिलाड़ी खेलते हैं या नहीं यह देखना बड़ी बात होगी। फिलहाल यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या के लिए लुटाए 100 करोड़! गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेडिंग पर बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें- IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने Playing 11 पर दिया हिंट, इन 2 खिलाड़ियों का खेलना तय!