---विज्ञापन---

Rishabh Pant की हेल्थ को लेकर खुशखबरी, क्या खेल पाएंगे WC?

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने दो दिन पहले ट्वीट करके अपनी सर्जरी को लेकर बड़ी खबर दी थी, पंत ने बताया था कि उनकी सर्जरी सफल साबित हुई है। जबकि इस घटना के बाद मदद करने वाले सभी लोगों का भी उन्होंने धन्यवाद जताया था। वहीं अब ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर एक और […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 18, 2023 15:06
Share :
rishabh pant health update
rishabh pant health update

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने दो दिन पहले ट्वीट करके अपनी सर्जरी को लेकर बड़ी खबर दी थी, पंत ने बताया था कि उनकी सर्जरी सफल साबित हुई है। जबकि इस घटना के बाद मदद करने वाले सभी लोगों का भी उन्होंने धन्यवाद जताया था। वहीं अब ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर एक और बड़ी अपडेट आई है, जो उनके फैंस के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए भी अच्छी खुशखबरी है।

2 हफ्ते में डिस्चार्ज हो सकते हैं पंत

ऋषभ पंत दो हफ्ते में अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं। फिलहाल वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती है। क्योंकि पंत के दाएं घुटने की लिगामेंट की दो सफल सर्जरी हुई हैं, बताया जा रहा है ऋषभ पंत की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों को उम्मीद हैं कि वह जल्द रिकवर कर रहे हैं और उन्हें अस्पताल से भी जल्द डिस्चार्ज किया जा सकता है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक ऋषभ पंत को 2 हफ्ते बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। इसके बाद डॉक्टरों की निगरानी में उनके आगे का प्लान तैयार किया जाएगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए‘Suryakumar Yadav टेस्ट में मचाएंगे तबाही’.. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी

WC तक फिट हो सकते हैं पंत ?

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर ऋषभ पंत को दो हफ्ते में अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाता है, तो फिर उन्हें मैदान में वापसी करने में कितना वक्त लगेगा। डॉक्टरों का मानना है कि अगर सब ठीक रहा तो ऋषभ पंत दो महीने में अपना रिहैब शुरू कर सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो उनके 2023 में होने वाले वनडे विश्वकप खेलने की उम्मीदें बढ़ सकती हैं। क्योंकि विश्वकप अक्टूबर-नवंबर में होना है। ऐसे में अगर वह कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेलने लायक फिटनेस कर लेते हैं तो फिर यह सब उनके रिहैब पर निर्भर करेगा कि वह कब तक वापसी करेंगे।

---विज्ञापन---

6 महीने का वक्त तो लगेगा

हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के लिगामेंट इंजरी को ठीक होने में 6 महीने का वक्त तो अभी लगेगा ही। इसके बाद ही उनकी रिहैब और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग शुरू हो सकती है। उसके बाद डॉक्टर फिर उन्हें देखेंगे कि वह खेल सकते हैं या नहीं। क्योंकि ऋषभ पंत लंबे वक्त से क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें भी पता है कि इस तरह की चोट के बाद वापसी करने में थोड़ा वक्त लगता है।

और पढ़िएविराट कोहली ने लगाई बड़ी छलांग, बाबर आजम के करीब पहुंचे King Kohli

इसलिए डॉक्टर भी लगातार ऋषभ पंत की काउंसिलिंग करेंगे। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरह की ऋषभ पंत की फिटनेस और रिकवरी है, उससे उम्मीद हैं कि वह अगले 4 से 6 महीने के अंदर मैदान पर वापसी कर सकते हैं। अगर पंत ऐसा करते हैं तो वह विश्वकप में भी वापसी कर सकते हैं। फिलहाल तो ऋषभ पंत अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं, लेकिन उनके वापसी की उम्मीदें अब तेज होती जा रही हैं।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Jan 18, 2023 12:43 PM
संबंधित खबरें