---विज्ञापन---

Rishabh Pant Accident: पंत के स्वास्थ्य को लेकर BCCI ने जारी किया बड़ा अपडेट, बताया कहां-कहां आई चोटें

Rishabh Pant Accident: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और शानदार विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। दिल्ली से अपने घर लौटते समय पंत की कार रेलिंग से टकरा गई और चकनाचूर हो गई। इस दुर्घटना में पंत भी बुरी तरह से घायल हो गए और उनका उपचार जारी है। वहीं […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 30, 2022 14:41
Share :
Rishabh Pant health update
Rishabh Pant health update (1)

Rishabh Pant Accident: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और शानदार विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। दिल्ली से अपने घर लौटते समय पंत की कार रेलिंग से टकरा गई और चकनाचूर हो गई। इस दुर्घटना में पंत भी बुरी तरह से घायल हो गए और उनका उपचार जारी है। वहीं उनके स्वास्थ्य को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट जारी किया है।

Rishabh Pant health update: बीसीसीआई ने बताया कहां-कहां लगी चोटें

बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर अपडेट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि बोर्ड की तरफ से उनको हरसंभव मदद की जाएगी। उनके इलाज के लिए शानदार सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसकी जिम्मेदारी बीसीसीआई की है। इस मुश्किल वक्त से पंत जल्दी से बाहर आ जाएं यही कामना है हमारी।

बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में ये भी बताया है कि पंत को कहां-कहां पर चोटें आई है। बोर्ड के मुताबिक पंत को सिर में दो कट लगे हैं, उनके पैर का एक लिगामेंट भी टूट गया है। पंत को इसके अलावा एंकल, पैर और बैक में भी इंजरी आई है।

और पढ़िए – Rishabh Pant: हादसे के वक्त ऋषभ पंत चला रहे थे ये मर्सिडीज, 5.7 सेकंड में पकड़ती है 0 से 100 की स्पीड; जानें सबकुछ

अस्पताल ने दिया ये अपडेट

देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने कहा, ‘क्रिकेटर ऋषभ पंत ऑर्थोपेडिक्स और प्लास्टिक सर्जनों की निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है। उनकी जांच के बाद उनका विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। इसके बाद हम अगला कदम उठाएंगे।’

और पढ़िए – Rishabh Pant Accident: ‘अभी चिंता की बात नहीं है..’ पंत के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने जारी किया बड़ा अपडेट

मां को सरप्राइज देने जा रहे थे पंत, अचानक लगी झपकी और हो गया एक्सीडेंट

दरअसल ऋषभ पंत अपनी मां को जन्मदिन पर उन्हें सरप्राइज देने के लिए रुड़की जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक पंत कार में अकेले थे। जैसे ही वे नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झील के समीप पहुंचे तो उन्हें झपकी लग गई और कोहरे के चलते कार सीधे रेलिंग से टकरा गई। कार के टकराने के बाद उसमें आग भी लग गई। पंत ने बड़ी मुश्किल से कार का शीशा खोलकर उससे कूदकर अपनी जान बचाई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 30, 2022 01:52 PM
संबंधित खबरें