---विज्ञापन---

क्रिकेट

RCB vs DC: Virat Kohli ने पकड़ा David Warner का शानदार कैच, खुश हो गईं अनुष्का शर्मा, देखें video

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत हासिल की। आज के मैच में आरसीबी के स्टार विराट कोहली का भी जलवा देखने को मिला। विराट कोहली ने पहले ओपनिंग करते हुए शानदार बैटिंग की, उसके बाद फील्डिंग में भी उनका जलवा देखने को मिला। विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर का […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Aug 14, 2023 13:47
Virat Kohli caught David Warner brilliant catch Anushka Sharma
Virat Kohli caught David Warner brilliant catch Anushka Sharma

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत हासिल की। आज के मैच में आरसीबी के स्टार विराट कोहली का भी जलवा देखने को मिला। विराट कोहली ने पहले ओपनिंग करते हुए शानदार बैटिंग की, उसके बाद फील्डिंग में भी उनका जलवा देखने को मिला। विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर का शानदार कैच पकड़ा।

विराट ने पकड़ा कैच खुश हुई अनुष्का

विराट कोहली को चीयर करने के लिए आज के मैच में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी पहुंची थी। अनुष्का ने स्टेडियम में बैठकर विराट की टीम को सपोर्ट किया। डेविड वॉर्नर आज के मैच में भी शानदार लय पकड़ रहे थे। लेकिन विजयकुमार व्यस्क की गेंद पर उन्होंने शानदार पुल शॉट लगाया। लेकिन विराट ने वॉर्नर के इस शॉट को अपने शानदार कैच में तब्दील कर दिया। जिससे मैच का पूरा रुख ही बदल गया। विराट का कैच देखकर अनुष्का शर्मा भी खुश हो गई और उन्होंने ताली बजाकर उनका सपोर्ट किया।

---विज्ञापन---

बता दें कि विराट कोहली के लिए अनुष्का शर्मा हर मैच में सपोर्ट करने के लिए पहुंच रही हैं। आज के मैच में भी उन्होंने आरसीबी को चेयर किया। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि आरसीबी ने आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की है।

https://twitter.com/Trend_VKohli/status/1647219027318829056?s=20

विराट ने खेली अर्धशतकीय पारी

विराट कोहली ने आज भी शानदार लय में नजर आए, उन्होंने आज भी अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने 34 गेंदों में 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शानदार चौके और 1 जबरदस्त छक्का लगाया। विराट की पारी से फैंस भी काफी खुश नजर आए।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Apr 15, 2023 07:26 PM
संबंधित खबरें