---विज्ञापन---

Ravindra Jadeja Reaction: पिता के विवादित बयान पर रवींद्र जडेजा का जवाब, जानें बल्लेबाज ने क्या कहा

Ravindra Jadeja Reaction: भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अपने पिता के विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पढ़ें बल्लेबाज ने क्या कहा।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 9, 2024 14:36
Share :
Ravindra Jadeja Reaction on Father Anirudh Jadeja controversial statement
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा। Image Credit- News 24

Ravindra Jadeja Reaction: भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अपने पिता द्वारा दिए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है। जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने बल्लेबाज और उनकी पत्नी पर कई प्रकार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जडेजा मुझसे बात नहीं करता है। वह करीब 5 साल से अलग रह रहा है। इसी प्रकार से कई आरोप जडेजा के पिता ने लगाए हैं। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी फौरन इस पर अपना रिएक्शन दे दिया है। जडेजा ने बयान देते हुए अपनी पत्नी को निर्दोष बताया और इन सभी बातों को भी बेबुनियाद बताया है। चलिए आपको बताते हैं जडेजा ने अपने पिता के बयान पर क्या कहा।

https://twitter.com/Politics_2022_/status/1755830729542599102

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: श्रेयस अय्यर की चोट के बाद सरफराज खान के लिए खुल सकता है Playing 11 का दरवाजा

रवींद्र जडेजा ने पिता को लेकर क्या कहा

रवींद्र जडेजा ने कहा कि मेरे पिता ने इंटरव्यू में जो भी बातें कही है, वह बेतुकी है। उन बातों का कोई अर्थ नहीं है। मैं इन सभी बातों से अस्वीकार करता हूं। उन्होंने जो भी कहा वह एकतरफा बातें है। उन्होंने अपनी बातें, तो रख दी, लेकिन दूसरे पक्ष का कुछ भी सामने नहीं रखा है। यह तमाम बातें बेबुनियाद है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता ने मेरी गॉडमदर की छवि को खराब करने की कोशिश की है। मैं इसकी निंदा करता हूं। मेरे पास भी कहने के लिए काफी कुछ हैं, लेकिन मैं इन बातों का सार्वजनिक नहीं करना चाहता हूं। आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना बयान लिखकर पोस्ट किया है।

https://twitter.com/_Tweety_Smile_/status/1755868167925374987

ये भी पढ़ें:- Ishan Kishan को लेकर बड़ा खुलासा, टीम में वापसी की चर्चा करने के लिए नहीं उठा रहे फोन

रवींद्र जडेजा के पिता ने इंटरव्यू में क्या कहा था

रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने कहा कि वह पिछले 5 साल से अकेले रहते हैं। जब से उन्होंने अपने बेटे रवींद्र जडेजा की शादी की है, उसके 2-3 महीने बाद तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन फिर जडेजा की पत्नी ने उन्हें मेरे खिलाफ भड़का दिया। उनकी पत्नी ने पता नहीं मेरे बेटे पर क्या जादू किया कि मेरा बेटा मुझसे ही टूट गया। मेरा अपने बेटे और बहू के साथ अब कोई रिश्ता नहीं है। ना ही वे मुझे फोन करते हैं और ना ही मैं उन्हें फोन करता हूं। हम दोनों करीब 5 साल से अलग रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- IND-ENG टेस्ट सीरीज के बीच विवाद में रवींद्र जडेजा, खुद पिता ने खोली बल्लेबाज की पोल

जडेजा के पिता ने क्या कहा था

उनके पिता ने कहा कि वह जामनगर में अकेले ही 2 बीएचके के फ्लैट में रहते हैं। उन्हें 20 हजार रुपये पेंशन मिलता है, उसी से अपना गुजारा करते हैं। एक पल था जब जडेजा भी उनके साथ रहता था, लेकिन अब दोनों में बातचीत भी नहीं होती है। अच्छा होता कि मैं अपने बेटे को क्रिकेटर नहीं बनाता और ना ही अपने बेटे की शादी करता। अगर मैंने जडेजा की शादी नहीं की होती, तो मुझे ये दिन नहीं देखना पड़ता। जडेजा के पिता का बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला है। सोशल मीडिया पर फैंस भी जडेजा को लेकर भला बुरा कहने लगे हैं।

First published on: Feb 09, 2024 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें