---विज्ञापन---

World Cup 2023: सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा अफगानिस्तान, टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे राशिद खान..भारतीय फैंस का किया धन्यवाद

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप में साउथ अफ्रीका से हारने के बाद अफागनिस्तान बाहर हो गई लेकिन राशिद खान टीम के प्रदर्शन से काफी खुश दिखें।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 11, 2023 12:31
Share :
rashid khan we created lot of chances semifinal icc odi world cup 2023
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान टीम भले ही साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार गया हो लेकिन टूर्नामेंट में टीम ने अपने प्रदर्शन से लाखों-करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया। वहीं अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने भारत में अपनी टीम के यादगार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप अभियान पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग सेमीफाइनल में पहुंचने से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला है और टूर्नामेंट का अगला संस्करण 2027 में होने जा रहा है। जो टीम के लिए काफी रोमांचक होगा।

ये भी पढ़ें:- Timeout विवाद पर MCC का बड़ा फैसला, एंजेलो मैथ्यूज के Video सबूत का खुद दिया जवाब

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन टीमों को हराया

बता दें, विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड, पूर्व विश्व चैंपियन श्रीलंका और पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने 9 में से 4 मैच जीते है। इसको लेकर राशिद खान बताया कि
“हमने बस अपनी प्रतियोगिता का आनंद लिया। हमने अपने क्रिकेट का आनंद लिया और इसी तरह हमने इतना अच्छा प्रदर्शन किया। हम इस मुकाम तक पहुंचे। हमने इसके लिए क्वालीफाई करने के लिए कई मौके बनाए।”

आगे उन्होंने कहा कि, “हमने अपनी प्रतिभा और कौशल के माध्यम से ये मौके बनाए। यह अपने आप नहीं हुआ। हर किसी को इस पर गर्व होना चाहिए, खासकर युवाओं को, जिनमें से कई अपना पहला वनडे विश्व कप खेल रहे हैं। हमने बहुत सी चीजें कीं। खैर, विश्व कप में मैच जीतना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। इस विश्व कप के बाद हम पर न केवल भाग लेने की, बल्कि मैच जीतने और सेमीफाइनल या फाइनल में जाने की मानसिकता स्थापित करने की बहुत जिम्मेदारी है।”

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान के विश्व कप अभियान के दौरान कई सितारे बने। हालांकि यह टीम अपनी मजबूत गेंदबाजी के लिए जानी जाती है, लेकिन बल्लेबाजी में भी बड़ा सुधार हुआ। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने अक्सर टीम को तेज शुरुआत प्रदान की और मध्य क्रम ने भी खराब स्थिति में पारी को अच्छी तरह से स्थिर किया। जादरान अफगानिस्तान के पहले विश्व कप शतकवीर भी बने।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Nov 11, 2023 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें