नई दिल्ली: केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में शामिल किया गया है। जब टीम इंडिया का अनाउंसमेंट किया गया तब संजू रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ अगले दिन की रणनीति बना रहे होंगे। जी हां, जब संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया तब वह रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलकर आए थे। बुधवार को छत्तीसगढ़ के खिलाफ दूसरे दिन के मुकाबले में संजू सैमसन ने एक बार फिर तबाही मचा दी। उन्होंने केरल की पहली पारी में तीन चौके-तीन छक्के ठोक 46 रन जड़े।
खास वेन्यू पर खेल रहे हैं संजू सैमसन
खास बात यह है कि संजू सैमसन ये मुकाबला बेहद खास वेन्यू पर खेल रहे हैं। सेंट जेवियर कॉलेज थुंबा तमिलनाडु के ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में संजू सैमसन ने दीवार पर बनी अपनी फोटो के सामने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। संजू ने इसी मैदान पर तीन साल पहले शानदार शतक जड़कर केरल के लिए बड़ी भूमिका निभाई थी।
और पढ़िए – बल्लेबाज ने मारा 98 मीटर का छक्का, अगली ही गेंद पर बॉलर ने इस तरह लिया बदला, देखें Video
Sanju Samson pic.twitter.com/CitLqWWy3F
---विज्ञापन---— Mallu Digital Media Ⓜ️ (@malludigital1) December 28, 2022
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के पास थुंबा गांव के एक कॉलेज की कलाकृतियों में संजू को नीली जर्सी में दिखाया गया है, जिस पर “सुपर सैमसन लिखा है।” उनकी तस्वीर के आगे उन्हें बल्लेबाजी करता देख फैंस काफी खुश हो गए। राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही उनका फोटो ट्वीट किया था। एक फैन ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा कि वे अपने ‘चेट्टा’ (बिग ब्रदर) के साथ खड़े रहेंगे।
और पढ़िए–ICC Womens T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरमन की टीम में इस खतरनाक बॉलर की वापसी
Adipoli artwork, adipoli Chettan! 👌 pic.twitter.com/iQlLiqACTt
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) December 1, 2022
जलज सक्सेना की शानदार गेंदबाजी
बहरहाल, मैच की बात करें तो छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन जड़े तो वहीं केरल ने पहली ईनिंग में 311 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर छत्तीसगढ़ के दो विकेट महज 10 रन पर गिर गए हैं। फिलहाल केरल की स्थिति मजबूत दिख रही है। केरल के गेंदबाज जलज सक्सेना ने पहली ईनिंग में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए तो वहीं वैशाख चंद्रन और सचिन बेबी ने दो-दो विकेट निकाले। जलज सक्सेना और वैशाख चंद्रन ने दूसरी पारी में भी एक-एक विकेट निकाला है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें