---विज्ञापन---

World Cup 2023: अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी के खिलाफ ICC का एक्शन, दोषी पाए जाने पर लगाई कड़ी फटकार

आईसीसी ने अफगान सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को आचार संहिता लेवल 1 के उल्लंघन के लिए कड़ी फटकार लगाई गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 17, 2023 19:25
Share :
Rahmanullah Gurbaz ICC ODI World Cup 2023
Rahmanullah Gurbaz

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। मैच के दौरान अफगान सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का बल्ला जमकर चला। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 80 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली और अफगानिस्तान को 284 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि, गुरबाज की यह खुशी कुछ समय के लिए ही रह पाई है। अफगान बल्लेबाज को आईसीसी आचार संहिता लेवल 1 के उल्लंघन के आरोप में कड़ी फटकार लगाई गई है। 21 वर्षीय बल्लेबाज को खिलाड़ियों और सहायता कर्मियों के खिलाफ आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण, ग्राउंड उपकरण और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘तुम्हारे पिता ने तुम्हें नहीं सिखाया…?’ ऑस्ट्रेलिया की जीत पर सुनील गावस्कर ने मार्श से पूछा सवाल, मिला करारा जवाब

यही नहीं गुरबाज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है, जो कि 24 महीने की अवधि में उनका यह पहला अपराध है। अफगान विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने अपराध को मान लिया है। इसलिए उनके खिलाफ अब कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ रन आउट होने के बाद गुरबाज खुद से बेहद नाराज हो गए थे। इस दौरान उन्होंने मैदान से जाते वक्त पहले अपने बल्ले को जमीन पर मारना शुरू किया। वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर एडवरटाइजिंग बोर्ड को भी बल्ले से क्षति पहुंचाई। इसके बाद डगआउट में रखी कुर्सी पर चिल्लाते हुए जोर से प्रहार किया था।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 17, 2023 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें