Virender Sehwag Trolls England Cricket Team: भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी। मेहमान टीम भारतीय दौरे पर बीमारी से बचने के लिए खुद के शेफ के साथ यात्रा कर रही है, जो कि चर्चा का विषय बन गया है। यह पहली बार नहीं है जब इंग्लिश टीम किसी दौरे पर अपने पर्सनल शेफ के साथ यात्रा कर रही है। इससे पहले भी वह अपने निजी शेफ के साथ ट्रेवल कर चुकी है।
इंग्लिश टीम जब पिछली बार पाकिस्तान दौरे पर गई थी तब भी उनके साथ उनका निजी शेफ था। हालांकि, पाकिस्तान दौरे पर इसका कुछ खास फायदा उन्हें नहीं मिला था। सीरीज शुरू होने से पूर्व इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बीमार हो गए थे।
Yeh zaroorat Cook ke jaane ke baad padhi 😂
IPL mein nahi padegi. https://t.co/6DMWrN2not
---विज्ञापन---— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 6, 2024
यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह की होगी तीनों फॉर्मेट में एंट्री! श्रेयस अय्यर के लिए खतरा बने ये आंकड़े
अब इंग्लिश टीम भारत का दौरा कर रही है। उससे पहले वह अपनी पूरी तैयारी के साथ भारत आ रही है, जिससे उनके खिलाड़ी बीमार ना पड़ें। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस फैसले का मजाक उड़ा रहे हैं।
फैंस ही नहीं कई पूर्व क्रिकेटर ने भी इंग्लिश टीम के इस फैसले की फिरकी ली है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तो बकायदा बार्मी-आर्मी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनका मजाक उड़ाया है।
बार्मी-आर्मी ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, ‘महीने के अंत में शुरू हो रहे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम अपना शेफ लेकर जा रही है। जिससे वह बीमार होने से बच सकें।’
बार्मी-आर्मी के इसी पोस्ट पर सहवाग ने लिखा है ‘ये जरूरत कुक के जाने के बाद पड़ी।’ इसके साथ उन्होंने हंसने की इमोजी भी लगाई है। उन्होंने आगे लिखा है, ‘आईपीएल में नहीं पड़ेगी।’
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं कुक:
बता दें एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने जबतक शिरकत की, तबतक उनका बोलबाला रहा। भारत के खिलाफ भी उनके आंकड़े बेहतरीन है। यही वजह है कि हर क्रिकेटर उनका नाम बेहद सम्मान के साथ लेता है।