---विज्ञापन---

रिंकू सिंह की होगी तीनों फॉर्मेट में एंट्री! श्रेयस अय्यर के लिए खतरा बने ये आंकड़े

Rinku Singh Entry Test Cricket Threat to Shreyas Iyer: टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर के लिए रिंकू सिंह खतरा बन सकते हैं। रिंकू पहले ही वनडे व टी20 डेब्यू कर चुके हैं।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 6, 2024 17:44
Share :
Rinku Singh Test Cricket Entry Major Threat Shreyas Iyer Red Ball Cricket Records Ranji Trophy 2024
Rinku Singh And Shreyas Iyer (Image Credit- News24)

Rinku Singh Entry Test Cricket Threat to Shreyas Iyer: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों क्रिकेट के मैदान में दिन दोगुनी और रात चौगुनी की गति से आगे बढ़ रहे हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों के फॉर्मेट में गर्दा उड़ाने के बाद अब वह घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखेर रहे हैं। मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले अपने चरम पर हैं। यहां वह उत्तर प्रदेश की टीम के लिए शिरकत कर रहे हैं। ग्रुप बी के एक मुकाबले में यूपी और केरल की टीम आमने सामने है।

यहां भी रिंकू के बल्ले का जौहर देखने को मिला है। केरल के खिलाफ एक समय यूपी की टीम संकट में नजर आ रही थी। ऐसी परिस्थिति में उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंद में 92 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। इस बीच उनके पास शतक जड़ने का सुनहरा मौका था, लेकिन महज आठ रन से चूक गए।

---विज्ञापन---

रिंकू, श्रेयस अय्यर के लिए क्यों बने खतरा?

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बेहद निराशानजक रहा था। सेंचुरियन टेस्ट में जहां वह केवल 37 (31+6) रन बना पाए। वहीं केपटाउन टेस्ट में तो उनका हाल और बुरा रहा। इस मैच में उनके बल्ले से केवल चार (0+4*) रन निकले। ऐसी स्थिति में अगर घरेलू क्रिकेट में रिंकू ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब भारतीय टीम में अय्यर का स्थान ले लेंगे।

रिंकू के साथ खास बात यह है कि वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। भारतीय टीम को मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की एक लंबे समय से दरकार है। इसके अलावा वह दाहिने हाथ से गेंदबाजी भी करते हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने वनडे डेब्यू करते हुए अपना पहला इंटरनेशनल विकेट भी लिया था।

रिंकू सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर

रिंकू सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक कुल 42 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से 63 पारियों में 57.82 की औसत से 3007 रन निकले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं। यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 163 रन है। वहीं गेंदबाजी के दौरान 19 पारियों में रिंकू छह सफलताएं प्राप्त कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- VIDEO: जीवा ने पापा के साथ शेयर किया वीडियो, दुबई में धमाचौकड़ी कर रहे हैं धोनी

यह भी पढ़ें- Ranji Trophy: बिहार की टीम बनी बवाल का अड्डा, सचिव और अध्यक्ष के बीच विवाद; अधिकारी का फोड़ा सिर

HISTORY

Edited By

Rakesh Singh

First published on: Jan 06, 2024 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें