---विज्ञापन---

आखिर किस लेडी के लिए भावुक हुए पैट कमिंस? याद कर कहा- यकीनन उन्हें गर्व हो रहा होगा

पैट कमिंस अपनी मां को याद कर भावुक हो गए हैं। वर्ल्ड कप खिताब पर बात करते हुए उन्होंने कहा जरूर वह गर्व महसूस कर रही होंगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 29, 2023 13:43
Share :
Pat Cummins Maria ODI World Cup 2023 IND vs AUS
किस लेडी के लिए भावुक हुए पैट कमिंस?

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की मां का पिछले साल मार्च में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान निधन हो गया था। वह लंबे समय से स्तन कैंसर से जूझ रही थीं। कमिंस बीच टूर्नामेंट में अपनी मां से मिलने घर भी गए थे। हालांकि, वह अपनी मां को बचा नहीं सके। यह दर्द उन्हें जीवन भर सालता रहेगा।

टूर्नामेंट के दौरान का एक वीडियो इंग्लैंड की मशहूर क्रिकेट प्रशंसकों की कंपनी बार्मी आर्मी ने साझा किया था। इस वीडियो में एक फैन को दर्शकदीर्घा में सैक्सोफोन पर ‘मारिया’ धुन बजाते हुए देखा गया था। एबीसी न्यूज के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कमिंस ने खुलासा करते हुए बताया कि दुःख के उस घड़ी में मैंने वह वीडियो अपनी मां को दिखाया था। उन्हें यह वीडियो काफी पसंद आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pat Cummins (@patcummins30)

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: जिस खिलाड़ी ने बदला गुवाहाटी मैच का रुख, SKY ने उसके लिए बनाया था खास प्लान, अब रह गया बस दर्द

कमिंस ने कहा, ‘क्रिकेट हमेशा से ही हमारे परिवार का एक बड़ा हिस्सा रहा है और हमारे प्रतिद्वंदी द्वारा मेरी मां के लिए दिखाया गया सम्मान और प्यार वास्तव में विशेष था।’

वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से जब पूछा गया कि अपनी टीम को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताब दिलाने के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें (मां) यकीनन उन्हें गर्व हो रहा होगा।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी मां को याद करते हुए कहा, ‘मैं प्रत्येक दिन उनके बारे में सोचता हूं। उन्होंने इस साल से पहले कई सारी सफलताएं देखी हैं और मैं जो हूं उसमें उनका अहम हिस्सा है। मुझे यकीन है उन्हें वास्तव में गर्व हो रहा होगा।’

कमिंस ने खुद को जमीन से जोड़े रखने का श्रेय अपने परिवार को दिया है। उनका कहना है, ‘मॉम और डैड हमेशा हमें यह एहसास दिलाते थे कि हम कितने भाग्यशाली हैं जो इस देश में रहते हैं। साथ ही हमें वह यह भी एहसास दिलाते थे कि हम एक बहुत बड़ी दुनिया का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा हैं।’

First published on: Nov 29, 2023 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें