Pakistan vs Netherlands ODI World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया। मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुआ। इसमें पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 286 रन बनाए थे और टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी थी। इसके बावजूद टीम ने नीदरलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में विजयी आगाज किया।
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
पाकिस्तान की टीम 7 साल बाद भारत में कोई मैच खेल रही थी। साथ ही वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय सरजमीं पर पाकिस्तान की यह पहली जीत है। इससे पहले 1996 और 2011 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम हार गई थी।
वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड : इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी , सऊद शकील, आगा सलमान, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड का स्क्वॉड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोउड, वेस्ले बैरेसी, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, तेजा निदामानुरु, रूलोफ वैन डेर मेरवे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, शारिज़ अहमद।