Pakistan Cricket team cheating controversy: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में जीत के बावजूद सोशल मीडिया पर बाबर आजम की सेना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस ने टीम पर चीटिंग करने का आरोप लगाया है। मामला बाउंड्री रोप को पीछे की ओर खींचने का है जिसका वीडियो सामने आते ही हर तरफ पाकिस्तान की फजीहत हो रही है।
कुशल मेंडिस के कैच के बाद बाउंड्री रोप को लेकर मचा बवाल
दरअसल मैच में श्रीलंका की पारी के दौरान कुशल मेंडिस शानदार लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने शतक जड़ दिया था। जिसके बाद वे छक्के के लिए शॉट मारने गए लेकिन बाउंड्री लाइन पर इमाम उल हक ने शानदार कैच पकड़ लिया। हालांकि इसके वीडियो जैसे ही सामने आया तो इसमें देखा गया कि बाउंड्री रोप अपने स्थान से पीछे की तरफ थी। जिसके बाद फैंस ने इसके फोटो शेयर करते हुए बाबर सेना चीटिंग का आरोप लगाया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
BTW that’s SIX!
Have they pushed the boundary rope further? 👀 pic.twitter.com/DZOtWmrYkg— Sushant Mehta (@SushantNMehta) October 10, 2023
Wasn't the boundary line moved back?#PAKvsSL pic.twitter.com/aylzykoQQI
— Yashraj Singh Boparai 𝕏 (@yashraj_2001) October 10, 2023
बाउंड्री रोप को लेकर क्या कहते हैं एमसीसी के नियम
एमसीसी के नियमों के मुताबिक बाउंड्री रोप लाइन का कुशन अगर अपनी जगह से हिल जाता है या नहीं होता है तो उसे तुरंत ही अपनी जगह पर वापस लाना जरूरी है। हालांकि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच में बाउंड्री रोप को क्या जानबूझकर पीछे की ओर किया गया है कि ये स्पष्ट नहीं है।
कुशल मेंडिस होते नॉटआउट
कुशल मेंडिस के विकेट के दौरान बाउंड्री रोप सही जगह पर नहीं थी। ऐसे में अगर थर्ड अंपायर इसका संज्ञान लेते तो मेंडिस नॉटआउट करार दिए जाते और छक्का माना जाता। क्योंकि एमसीसी के नियमों के मुताबिक मैच के दौरान बाउंड्री रोप का अपनी सही जगह पर होना जरूरी है। अगर कुशल मेंडिस को नॉटआउट करार दिया जाता तो मैच का रुख बदल सकता था और पाकिस्तान को 400 रनों तक का लक्ष्य मिल सकता था जिसे हासिल करना उनके लिए मुश्किल होता।