PAK vs SA Mohammad Wasim Helicopter Shot: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 26वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के सामने 271 रन का लक्ष्य रखा है। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद वसीम ने बीच मैदान हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर महफील लूट ली है। हेलीकॉप्टर शॉट देख सभी को एम एस धोनी की याद आ गई।
साउथ अफ्रीका को 271 का लक्ष्य
पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके और 20 रन के स्कोर पर अब्दुल्ला को वापस जाना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान एक के बाद एक विकेट गवाते चले गए। इससे ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकेगा। लेकिन कप्तान बाबर आजम की 50 रन की पारी के अलावा अंतिम समय में सऊद शकील और शादाब खान ने पारी को अच्छी तरह आगे बढ़ाया, इसके कारण पाकिस्तान 270 के स्कोर तक पहुंच सका। इस दौरान अंतिम के ओवरों में मोहम्मद वसीम ने भी एक छक्का जड़ते हुए फैंस को एम एस धोनी की याद दिला दी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अंग्रेजों की अब खैर नहीं! लखनऊ में खास प्लान के साथ उतरेगी रोहित की सेना
वसीम ने तबरेज शम्सी को जड़ा हेलीकॉप्टर शॉट
जब वसीम ने हेलीकॉप्टर शॉट लगाया, इस दौरान तबरेज शम्सी गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर के पांचवें गेंद पर वसीम ने जोर से बल्ला घुमाया और धोनी के अंदाज में हेलीकॉप्टर शॉट जड़ दिया। इस छक्के से वसीम ने फैंस की महफिल लूट ली। उन्होंने अपनी पारी में 9 गेंद में 7 रन बनाए, जिनमें से 6 रन सिर्फ छक्के से आए। सभी खिलाड़ियों की मिली जुली पारी के बदौलत टीम का स्कोर 270 रन पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका के लिए यह चैलेंजिंग स्कोर होने वाला है। यह मैदान हाई स्कोरिंग नहीं है। ऐसे में 270 रन बनाकर भी पाकिस्तान मुकाबला अपने नाम कर सकता है।