Hasan Ali Ruled out PAK vs SA: पाकिस्तान की टीम भारत में चल रहे वर्ल्ड कप में बुरी तरह पिछड़ रही है। टीम को 5 में से 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का हवाला देते हुए जियो न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि तेज गेंदबाज हसन अली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये अहम मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।
हसन अली को हुआ बुखार
बोर्ड ने एक संक्षिप्त बयान में कहा- “तेज गेंदबाज हसन अली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वह बीमार हैं।” पीसीबी ने कहा कि हसन को कल रात बुखार आया था, लेकिन वह अब ठीक हो रहे हैं। हसन को शेष मैचों से पहले पूरी तरह से ठीक होने के लिए आराम दिया जाएगा।
मोहम्मद वसीम जूनियर ले सकते हैं जगह
हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि ये आधिकारिक बयान नहीं है, लेकिन जानकार सूत्रों के अनुसार तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर हसन अली की जगह ले सकते हैं। नीदरलैंड और श्रीलंका पर जीत के साथ शानदार शुरुआत करने के बाद 1992 के चैंपियन को अफगानिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उसे भारत और ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।
.@FakharZamanLive in focus: Net session ft. the opening batter 🏏
---विज्ञापन---📹 WATCH 👉 https://t.co/aKgrTJ9Mut#CWC23 | #DattKePakistani pic.twitter.com/XGZHkTFW34
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 26, 2023
5 मैचों में चटकाए हैं 8 विकेट
हसन अली के विश्व कप प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने पिछले 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 71 रन देकर 4 विकेट शामिल रहे। चार ग्रुप मैच खेलने के बाद भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन अब गलती की गुंजाइश बेहद कम है।
📸 Training ground action as we get ready for Friday's game 🏏#PAKvSA | #CWC23 | #DattKePakistani pic.twitter.com/hQMlSlrlm6
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 26, 2023
पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले साथी मानते हैं कि चमत्कार हो सकता है। कप्तान बाबर आजम के डिप्टी शादाब ने कहा- “यदि आपको विश्वास है, तो चमत्कार होते हैं।”
ये भी पढ़ें: विश्व कप में क्यों मात खा रही है वर्ल्ड चैंपियन? कप्तान जोस बटलर ने ईमानदारी से दिया जवाब