PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम 449 रन बनाकर आउट हो गई। इस लीड का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की टीम को 11वें ओवर तक दो शुरुआती झटके मिलने के बाद कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक ने जैसे-तैसे पारी को संभाला, हालांकि वे दोनों भी आउट हो गए जिसके बाद सरफराज अहमद और साउद शकील ने साझेदारी की और अब सरफराज भी डेरिल मिचेल की गेंद पर आउट हो गए।
और पढ़िए – Neeraj Chopra के स्प्रिंट को देखकर कायल हुए महान धावक, देखें Video
सरफराज अहमद हुए स्टंप आउट, छिड़ गया विवाद
पाकिस्तान की पारी के दौरान सरफराज अहमद और साउद शकील दमदार साझेदारी के साथ खेल रहे थे। इतने में 100वां ओवर करने डेरिल मिचेल आए। मिचेल के ओवर की तीसरी गेंद पर सरफराज हल्का सा आगे बढ़े लेकिन मिस कर गए। वे क्रीज पर लौट ही रहे थे कि विकेटकीपर ब्लंडेल ने गिल्ली उखाड़ दी। इसके बाद मामला थर्ड अंपायर के पास गया और अंपायर ने लंबा समय लेने के बाद पाया कि जब गिल्ली उखड़ी तब सरफराज का पैर हवा में था इसीलिए उन्हें आउट दे दिया गया।
https://twitter.com/grassrootscric/status/1610573073153155073
सरफराज को इस तरीके से आउट देने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई और कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इसे लेकर अंपायर को घेरा और लिखा कि सरफराज का पैर अंदर था फिर भी उन्हें आउट दे दिया गया ये गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। वहीं लोग ट्विटर पर वीडियो और फोटो भी शेयर कर रहे हैं और इस निर्णय की आलोचना कर रहे हैं।
और पढ़िए – IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 कल, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव
Ahsan Raza, this isn't done bro! How can you take two hours to decide and not give benefit of doubt to the batter? Sarfaraz Ahmed was clearly not amused.
(Gif courtesy: @grassrootscric) #PAKvNZhttps://t.co/t8VPY7WrIk
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 4, 2023
On which earth this is "Out" man ???😡😡
What Sarfaraz is so unlucky.#PAKvNZ #Sarfaraz pic.twitter.com/yXLzRhnAYC— Mohammad Hazran🇵🇰 (@KhazranSays) January 4, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान– अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, हसन अली, नसीम शाह, मीर हमजा, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड– टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, एजाज पटेल.
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें