---विज्ञापन---

PAK vs NZ: बाबर आजम की ‘गिल्लियां’ बिखरते ही झूम उठे रिजवान, ईश सोढ़ी के साथ किया सेलिब्रेट

Mohammad Rizwan Celebrates Babar Azam Wicket: पाकिस्तान टीम की वर्ल्ड कप तैयारी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वार्मअप मैच खेला। इस दौरान एक गजब वाकया देखने को मिला। यहां कप्तान बाबर आजम के जोड़ीदार और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बाबर की गिल्लियां बिखरते ही झूमते नजर आए। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 29, 2023 19:07
Share :
PAK vs NZ: Mohammad Rizwan Celebrates Babar Azam Wicket Hilariously With Ish Sodhi
PAK vs NZ: Mohammad Rizwan Celebrates Babar Azam Wicket Hilariously With Ish Sodhi

Mohammad Rizwan Celebrates Babar Azam Wicket: पाकिस्तान टीम की वर्ल्ड कप तैयारी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वार्मअप मैच खेला। इस दौरान एक गजब वाकया देखने को मिला। यहां कप्तान बाबर आजम के जोड़ीदार और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बाबर की गिल्लियां बिखरते ही झूमते नजर आए।

ये वाकया 18वें ओवर के दौरान देखने को मिला। ईश सोढ़ी तीसरी गेंद फेंकने आए तो बाबर आजम तैयार नहीं दिखे, उन्होंने सोढ़ी को गेंद डालने से मना किया, लेकिन तब तक वह बॉल फेंक चुके थे। सोढ़ी की गेंद सीधे स्टंप के बीचोंबीच लगी और बाबर की गिल्लि​यां बिखर गईं।

ईश सोढ़ी को लगा लिया गले

इसके बाद चेहरे पर मुस्कान लिए कीवी लेग स्पिनर ने अपील करना शुरू कर दिया। ये नजारा देख मोहम्मद रिजवान खुशी से झूम उठे। वह बाबर के साथ ऐसा होता देख मजे लेने गए। वे दौड़कर सोढ़ी के पास गए और उन्हें हाथ मारकर सेलिब्रेट करने लगे। उन्होंने सोढ़ी को गले लगा लिया। मानो रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हों। इस मजाक को देख बाबर के चेहरे पर भी हंसी आ गई। यहां तक कि इस मजाक में डेवोन कॉनवे भी शामिल हो गए। हालांकि थोड़ी ही देर में सब कुछ फिर से शुरू हो गया।

https://twitter.com/cricketvideos23/status/1707692949902098715?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1707692949902098715%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=about%3Ablank

रिजवान ने जड़ा शानदार शतक 

रिजवान ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जड़ी। जबकि बाबर आजम ने 80 रन ठोके। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 345 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: 13 का क्या होगा बाबर आजम? भारत में खेले हैं पाकिस्तान Squad के सिर्फ 2 खिलाड़ी 

First published on: Sep 29, 2023 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें