---विज्ञापन---

PAK vs NZ: Haris Rauf ने फेंकी आग उगलती गेंद, उड़ गई Ish Sodhi की गिल्लियां, देखें

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने एक आग उगलती यॉर्कर फेंकी, जिस पर बल्लेबाज ईश सोढ़ी चारों खाने चित हो गया। आउट होने के बाद सोढ़ी हैरान नजर आए। उन्होंने 22 गेंदों […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 12, 2023 11:13
Share :
PAK vs NZ live score Ish Sodhi clean bowled Haris Rauf
PAK vs NZ live score Ish Sodhi clean bowled Haris Rauf

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने एक आग उगलती यॉर्कर फेंकी, जिस पर बल्लेबाज ईश सोढ़ी चारों खाने चित हो गया। आउट होने के बाद सोढ़ी हैरान नजर आए। उन्होंने 22 गेंदों में 7 रन बनाए।

ईश सोढ़ी क्लीन बोल्ड हुए

जिस गेंद पर ईश सोढ़ी क्लीन बोल्ड हुए वह खतरनाक थी, जिसने बल्लेबाज को हिलने तक का मौका नहीं दिया। बल्ला जब तक नीचे गेंद अपना काम कर चुकी थी। हारिस रऊफ की रफ्तार से बल्लेबाज चकमा खा गया और निराश होकर पवेलियन लौटा। अगर मैच की बात करें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 261 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, पहला मैच नहीं खेलेगा तूफानी गेंदबाज

न्यूजीलैंड के लिए कॉन्वे का शतक

न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने 101 रनों की पारी खेली। केन विलियमसन ने भी 85 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा है।

मोहम्मद नवाज ने झटके 4 विकेट

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 4 विकेट लिए, जबकि नसीम शाह ने भी 3 विकेट निकाले। हारिस रऊफ 1, जबकि ओसामा मीर को भी 1 विकेट मिला है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान– फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिजवान (wk), हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज़, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ

और पढ़िए –PAK vs NZ: तूफानी थ्रो से घायल हुए अंपायर अलीम डार, फिर गुस्से में कर दी ये हरकत, देखें

न्यूजीलैंड– फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 11, 2023 07:02 PM
संबंधित खबरें