नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में आखिरकार इमाद वसीम को अपने पूरे ओवर फेंकने का मौका मिला। गुरुवार को चौथे टी-20 मैच में इमाद ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटका डाले। खास बात यह है कि इमाद ने पावरप्ले के दौरान 2 विकेट झटके। उन्होंने तीसरे ओवर में टॉम लैथम को 13, पांचवें ओवर में विल यंग को 6 और सातवें ओवर में डेरिल मिशेल को 3 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
4 मैचों में 6 विकेट
हालांकि इस मैच से पहले भी उन्होंने तीनों मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें पूरा स्पैल फेंकने का मौका नहीं मिल सका। पहले टी-20 में उन्होंने 1, दूसरे में 3 और तीसरे में 2 ओवर फेंके। वे अब तक 4 मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं। पहले टी-20 के दौरान इमाद को कम ओवर देने पर फैंस ने स्टेडियम में नारे लगाना शुरू कर दिया था।
4️⃣ overs
3️⃣ wickets
1️⃣9️⃣ runs---विज्ञापन---An exceptional spell of bowling from @simadwasim ✨#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/fEahiHoOJW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 20, 2023
बेवजह बाहर किया गया तो एक्शन लूंगा
34 साल के इस ऑलराउंडर ने पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम में अपनी वापसी की थी, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में विफल रहे थे। हालांकि शारजाह में प्रत्येक मैच में उन्हें केवल एक ओवर गेंदबाजी करने के लिए दिया गया था। इससे पहले इमाद और कप्तान बाबर आजम के बीच दूरियों की खबर सामने आई थी। जबकि इमाद ने सलेक्टर्स को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान भी दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर मुझे टीम से बेवजह बाहर किया गया तो एक्शन लूंगा। हालांकि इमाद शानदार फॉर्म में लौटे हैं और एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए – IPL 2023: शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के खास क्लब में शामिल हुए विराट कोहली, ऐसा करने वाले बन गए तीसरे खिलाड़ी
The fourth #PAKvNZ T20I has been abandoned due to rain.
Pakistan continue to lead the series 2⃣-1⃣#CricketMubarak pic.twitter.com/xfOKmZDhS7
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 20, 2023
बारिश ने बिगाड़ा खेल
मैच की बात की जाए तो 18.5 ओवर में कीवी टीम के पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद बारिश ने मैच का मिजाज बिगाड़ा और खेल रोक दिया गया। काफी देर तक बारिश रहने के बाद जमीन पर पानी इकट्ठा हो गया। इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया। इस मैच में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By