---विज्ञापन---

PAK vs NZ: आखिरकार इमाद वसीम ने पूरे किए ओवर, पावरप्ले में कमाल देख फैंस गदगद

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में आखिरकार इमाद वसीम को अपने पूरे ओवर फेंकने का मौका मिला। गुरुवार को चौथे टी-20 मैच में इमाद ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटका डाले। खास बात यह है कि […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 21, 2023 12:17
Share :
PAK vs NZ Imad Wasim
PAK vs NZ Imad Wasim

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में आखिरकार इमाद वसीम को अपने पूरे ओवर फेंकने का मौका मिला। गुरुवार को चौथे टी-20 मैच में इमाद ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटका डाले। खास बात यह है कि इमाद ने पावरप्ले के दौरान 2 विकेट झटके। उन्होंने तीसरे ओवर में टॉम लैथम को 13, पांचवें ओवर में विल यंग को 6 और सातवें ओवर में डेरिल मिशेल को 3 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

4 मैचों में 6 विकेट

हालांकि इस मैच से पहले भी उन्होंने तीनों मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें पूरा स्पैल फेंकने का मौका नहीं मिल सका। पहले टी-20 में उन्होंने 1, दूसरे में 3 और तीसरे में 2 ओवर फेंके। वे अब तक 4 मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं। पहले टी-20 के दौरान इमाद को कम ओवर देने पर फैंस ने स्टेडियम में नारे लगाना शुरू कर दिया था।

और पढ़िए – CSK vs SRH: चेपॉक स्टेडियम में स्पिनर्स का चलता है जादू, पहले बैटिंग करने वाली टीम को बढ़त, देखें लाइव पिच रिपोर्ट

बेवजह बाहर किया गया तो एक्शन लूंगा

34 साल के इस ऑलराउंडर ने पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम में अपनी वापसी की थी, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में विफल रहे थे। हालांकि शारजाह में प्रत्येक मैच में उन्हें केवल एक ओवर गेंदबाजी करने के लिए दिया गया था। इससे पहले इमाद और कप्तान बाबर आजम के बीच दूरियों की खबर सामने आई थी। जबकि इमाद ने सलेक्टर्स को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान भी दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर मुझे टीम से बेवजह बाहर किया गया तो एक्शन लूंगा। हालांकि इमाद शानदार फॉर्म में लौटे हैं और एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।

और पढ़िए – IPL 2023: शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के खास क्लब में शामिल हुए विराट कोहली, ऐसा करने वाले बन गए तीसरे खिलाड़ी

बारिश ने बिगाड़ा खेल 

मैच की बात की जाए तो 18.5 ओवर में कीवी टीम के पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद बारिश ने मैच का मिजाज बिगाड़ा और खेल रोक दिया गया। काफी देर तक बारिश रहने के बाद जमीन पर पानी इकट्ठा हो गया। इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया। इस मैच में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 20, 2023 11:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें