---विज्ञापन---

PAK vs ENG: ये है पाकिस्तान की पावर, इंग्लैंड ने कर दिया ये काम, तो हाथ में आ जाएगी ट्रॉफी

नई दिल्ली: इंग्लैंड 13 नवंबर को मेलबर्न में टी 20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा। इस बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की धड़कनें जरूर बढ़ी हुई होंगी। इंग्लैंड के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद हौसले बुलंद हैं। ऐसे में […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 12, 2022 11:22
Share :
T20 World Cup 2022 final PAK vs ENG
T20 World Cup 2022 final PAK vs ENG

नई दिल्ली: इंग्लैंड 13 नवंबर को मेलबर्न में टी 20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा। इस बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की धड़कनें जरूर बढ़ी हुई होंगी। इंग्लैंड के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद हौसले बुलंद हैं। ऐसे में पाकिस्तान की एक छोटी सी गलती भी भारी पड़ सकती है। वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक से खौफ में होंगे।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद विराट-सूर्या के पास बेहतरीन अवॉर्ड जीतने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल्स

---विज्ञापन---

पाकिस्तान का पावरप्ले इकॉनमी रेट बेहतर

भारत और जिम्बाब्वे से अपने शुरुआती मुकाबलों में हारने के बाद मैचों में पाकिस्तान की सफलता काफी हद तक न्यू बॉलिंग अटैक से की जाने वाली शुरुआत पर निर्भर है। इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली सभी टीमों में पाकिस्तान का पावरप्ले इकॉनमी रेट (6.19) और औसत (18.58) दूसरे नंबर पर है। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान तीसरे सबसे अधिक पावरप्ले विकेट (12) भी लिए हैं। यही कारण है कि मैच में आगे रहने के लिए इंग्लैंड को पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक से पावरप्ले में सावधान रहना होगा। उन्हें रन रेट मेंटेन करने के लिए एक-दूसरे को स्ट्राइक रोटेट करते हुए चलना होगा।

भारत को मुकाबले से बाहर किया

सभी ने देखा कि सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत के साथ क्या किया। उन्होंने भारत को प्रतियोगिता से बाहर करने के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और यही उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भी करने की जरूरत है। इंग्लैंड की गेंदबाजी इकाई पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की क्वालिटी और खतरे की बराबरी नहीं कर सकते। इसलिए उन्हें अपनी ताकत से पाकिस्तान पर हावी होने की कोशिश करनी होगी, जोकि उनकी बल्लेबाजी है। इंग्लैंड के पास शानदार बल्लेबाजी क्रम है जो 10 वें नंबर तक जाता है।

अभी पढ़ें PAK vs ENG: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर किस टीम की चमकेगी किस्मत ? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

 

बाबर और रिजवान को जल्द करें आउट

इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में नई गेंद से अपने विपक्ष पर दबाव नहीं बना पाया है। उनका पावरप्ले गेंदबाजी औसत 37.67 और स्ट्राइक-रेट 30 का है, जो इस टी 20 विश्व कप में सभी टीमों में तीसरा सबसे खराब है, जिसका अर्थ है कि वे उतने विकेट नहीं ले पाए हैं जितना ले सकते थे। शीर्ष क्रम में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की साझेदारी पिछले कुछ वर्षों में टी20 में पाकिस्तान की सफलता के लिए महत्वपूर्ण रही है और इंग्लैंड को पारी की शुरुआत में उनकी साझेदारी तोड़नी होगी। यदि ये दोनों बल्लेबाज 8 ओवर तक भी टिक गए तो इंग्लैंड के बॉलरों की धज्जियां उड़ाकर सबसे बड़ी जीत भी दर्ज कर सकते हैं।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 11, 2022 09:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें