नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है। रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस महा-मुकाबले को लेकर दोनों टीमें जी-जान से जुटी हैं। कप्तान बाबर आजम भी काफी व्यस्त हैं। एक दिन पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो वहीं नेट में पसीना बहाया। बाबर अब तक कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। अब उनके पास रविवार को एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
चौके लगाने में बन सकते हैं नंबर 1
बाबर आजम अपनी कवर ड्राइव और स्टाइलिश शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। दुनिया के टॉप गेंदबाजों की घातक गेंदों पर बाबर खूबसूरती से चौके जमाते नजर आते हैं। अब बाबर इन्हीं चौकों की बदौलत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, बाबर आजम T20 इंटरनेशनल में अब तक 353 चौके ठोक चुके हैं। अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में 8 चौके और जमा लेते हैं तो वे टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके ठोकने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बन जाएंगे।
One day before the final 🇵🇰🏴
---विज्ञापन---📍 The MCG's fan zone#WeHaveWeWill | #T20WorldCup pic.twitter.com/axjKYDBKyf
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 12, 2022
पॉल स्टर्लिंग के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
फिलहाल ये रिकॉर्ड आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के नाम दर्ज है। उन्होंने अब तक 360 चौके जड़े हैं। बाबर 8 चौके और जड़ते ही पॉल से आगे निकल जाएंगे। इसके साथ ही वह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के चौकों से 4 चौके ही दूर हैं।
Pakistan's new-ball attack 🆚 England's opening firepower
Who will win the Powerplay battle?#T20WorldCup | More 👇https://t.co/TnnPe8gTfI
— ICC (@ICC) November 12, 2022
विराट ने अब तक 356 चौके जड़े हैं अगर बाबर 4 चौके जड़ते हैं तो वे विराट का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। खास बात यह है कि बाबर ने अब तक 1412 रन सिर्फ चौके जड़कर ही बनाए हैं। हालांकि छक्के लगाने के मामले में अभी वे काफी दूर हैं। उनके नाम 50 छक्के ही दर्ज हैं।
"We're playing in a World Cup final. Accept that and be really excited by that!" ❤️ #T20WorldCup pic.twitter.com/hg8oMlwEmt
— England Cricket (@englandcricket) November 12, 2022
सबसे ज्यादा रन के मामले में चौथे नंबर पर
टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने 115 मैचों की 107 ईनिंग में 4008 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 148 मैचों की 140 ईनिंग में 3853 रन हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 122 मैचों की 118 ईनिंग में 3531 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में बाबर चौथे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने अब तक 98 मैचों की 93 ईनिंग में 3323 रन जड़े हैं। बाबर 30 अर्धशतक जड़ चुके हैं। बाबर के पास अब इतिहास रचने का मौका है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By