नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम यूं तो मैदान और ड्रेसिंग रूम में शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में वे साथी खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़क गए। ये नजारा 59वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के युवा गेंदबाज रेहान अहमद इस ओवर की लास्ट बॉल डालने जा रहे थे। बाबर 78 रन बनाकर खेल रहे थे और उन्हें इस पारी में शतक की उम्मीद थी। शानदार बल्लेबाजी कर रहे बाबर चाहते थे कि स्ट्राइक पर खड़े आगा सलमान इस बॉल को जैसे-तैसे खेल लें, लेकिन आगा सलमान ने थोड़ी जल्दबाजी कर दी।
बेन फोक्स ने उड़ा डालीं गिल्लियां
सलमान ने गेंद को स्क्वेयर लेग की ओर मोड़ा और बाबर आजम को हिचकिचाते हुए रन का कॉल कर दिया। इधर हैरी ब्रुक गेंद की ओर दौड़े तो दूसरी ओर बाबर आजम स्ट्राइकर एंड की ओर दौड़ पड़े, लेकिन इससे पहले कि वो क्रीज पर पहुंच पाते। हैरी ने विकेटकीपर बेन फोक्स को शानदार थ्रो दे दी, इसके बाद पोप ने बॉल हाथ में आते ही गिल्लियां बिखेर डालीं। बाबर आजम अपने रनआउट पर इतनी बुरी तरह उखड़ गए कि जाते-जाते आगा सलमान को भला-बुरा कहने लगे। बाबर का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बाबर आजम ने पहली बार अपना टेंपर खोया है, जिसके बाद वे सलमान को गाली देते देखे गए।
और पढ़िए – IND vs BAN: कुलदीप यादव ने झटके 8 विकेट, भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से दी मात
और पढ़िए – IND vs BAN: घुटना टेक शॉट मारने जा रहे थे शाकिब, Kuldeep Yadav ने अपनी चालाकी से कर दिया खेल, देखें वीडियो
पाकिस्तान ने पहली पारी में बनाए 304 रन
बहरहाल, बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और 79 ओवर में 304 रन बनाकर आउट हो गई। अजहर अली ने 45 रन बनाए। हालांकि आगा सलमान ने इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 56 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 4 और रेहान अहमद ने 2 विकेट चटकाए। ओली रॉबिनसन, मार्क वुड और जो रूट को एक-एक विकेट मिला।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By