Matthew Hayden Commentary on Islam PAK vs AUS: पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वार्मअप मैच के दौरान मैथ्यू हेडन की कमेंट्री ने सुर्खियां बटोर ली हैं। हेडन ने कमेंट्री बॉक्स में बैठे रमीज राजा के साथ इस्लाम को लेकर बातचीत की। दरअसल, रमीज राजा ने उनसे पूछा कि आप वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे थे। ऐसे में क्या आप बता सकते हैं कि इस टीम की थीम क्या है। ये खिलाड़ी किस तरह का एन्वायर्नमेंट रखते हैं। बाबर आजम की लीडरशिप पर आप क्या कहना चाहेंगे।
ये सब इस्लाम के इर्द-गिर्द
इस पर हेडन ने कहा- ये सब इस्लाम के इर्द-गिर्द घूमता है। ये ही टीम की कोर थीम है। वे इसी अनुशासन और आपसी सम्मान की भावना रखते हैं क्योंकि क्रिकेट पूरी तरह डिसिप्लेन पर आधारित है। आपको टीम के लिए कमिटेड रहना पड़ता है। इन सभी चीजों का प्रतिनिधित्व इस्लाम करता है। मैं इसे दिलचस्प मानता हूं क्योंकि यह अनुशासित है। हेडन की ये कमेंट्री काफी वायरल हो रही है।
Matthew Hayden About Islam and The Pakistan Cricket Team.!!!#PAKvsAUS #Matthewhayden #Islam pic.twitter.com/zA3ONpc4wI
— MAJID M SIRWAL (@MAJID_M_SIRWAL) October 3, 2023
---विज्ञापन---
Matthew hayden I wasn't familiar with your game pic.twitter.com/tROFeeRSJZ
— junaiz (@dhillow_) October 3, 2023
बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन 2021 टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच थे। उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने कुरान की एक प्रति गिफ्ट की थी।
ये भी पढ़ें: PAK vs AUS: और इन्हें वर्ल्ड कप चाहिए…पाकिस्तान की फील्डिंग से फिर हुई फजीहत, सोशल मीडिया पर लग गई क्लास
https://twitter.com/chadcashmeeri/status/1709253205014835711
Matthew Hayden 🗣️
"The central motive of the team revolves around Islam and it teaches them discipline and mutual respect. I admire this a lot.Islam is the way of Life, Cricket requires discipline and Islam is the most disciplined religion".#PAKvsAUS pic.twitter.com/GlTk3GJ2ms
— Mںntazīr 🇵🇸 (@koshurboie) October 3, 2023
न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया को दिए इंटरव्यू में हेडन ने कहा था कि रिजवान ने उन्हें इस्लामिक किताब का अंग्रेजी संस्करण मिला। दुनियाभर की टीमें वर्ल्ड कप के लिए भारत आई हैं। इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। इससे पहले वार्मअप मुकाबले पूरे हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: PAK vs AUS: डेविड वॉर्नर बन गए ‘पुष्पा राज’, कैच लपककर गले पर फेरा हाथ, देखें वीडियो