PAK vs AFG ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप का 22वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए काफी जरूरी है, क्योंकि पाक टीम लगातार दो मुकाबले हारकर आ रही है। ऐसे में अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो अफगानिस्तान को हराना जरूरी है। इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज का मैच पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान नहीं, बल्कि पाकिस्तान बनाम भीड़ होने वाली है।
पाकिस्तान के साथ अलटफेर संभव नहीं- अख्तर
शोएब अख्तर ने एक वीडियो जारी करते हुए आज के मैच को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कोई हल्की टीम नहीं है, जिसके साथ उलटफेर किया जा सके। पाकिस्तान के पास अच्छी गेंदबाजी है, अच्छी बल्लेबाजी है, ऐसे में पाकिस्तान के साथ उलटफेर नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है, अगर पाकिस्तान आज हारता है, तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। इस वीडियो में अख्तर ने आगे कहा कि विश्व कप 2023 में खेले जा रहे मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ पूरा स्टेडियम रहता है।
Its not just #PAKvsAFG .
Its Pak vs the crowd.
Its Pak vs the groundsmen.
Tough match for us. Afghanistan is a tough team, they're not any minnow or roll over. pic.twitter.com/8RgeUOYcMP— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 22, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: विराट कोहली को लेकर कंफ्यूज हुए ‘फैंस’, पहले की आलोचना…बाद में किया समर्थन
‘पाकिस्तान के खिलाफ होता है पूरा स्टेडियम’
पाकिस्तान के खिलाफ जिस भी टीम का मैच होता है, उसमें विरोधी टीम को फैंस का समर्थन मिलता है, पाकिस्तान की टीम पर इसका दवाब भी देखने को मिलता है। इसके अलावा अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों को ग्राउंड से मदद मिलने वाली है। भारत का मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होता है, ऐसे में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के स्पिनरों से संभलकर रहने की जरूरत है।
ये भी पढें:- PAK vs AFG: पाकिस्तान पर मंडरा रहा एक और हार का खतरा! इन खिलाड़ियों से रहना होगा सतर्क..