PAK vs AFG ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप में कई खिलाड़ियों को इंजरी के कारण टीम से बाहर होना पड़ रहा है। इस कड़ी में पाकिस्तान को भी बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं। इसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। इस विश्व कप कई खिलाड़ियों पर चोट का पहाड़ टूट पड़ा है। इससे पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। स्टार खिलाड़ी के टीम में नहीं होने से पाकिस्तान और भी कमजोर पड़ जाएगी।
बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
इस विश्व कप कई खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इसमें कई टीमों के कप्तान भी शामिल हैं। भारत के भी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोट के कारण बाहर हैं। इससे पहले शुभमन गिल डेंगू के कारण टीम में शामिल नहीं थे। इस कड़ी में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज मोहम्मद नवाज भी टीम से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप के 22वें मुकाबले में मोहम्मद नवाज की जगह शादाब खान को शामिल किया है। बाबर ने कहा कि नवाज को बुखार है, इसके कारण से उन्हें बाहर किया गया है।
ये भी पढें:- IPL 2024 से पहले MI को बड़ा झटका, मुंबई इंडियन्स का दिग्गज राजस्थान टीम में हुआ शामिल
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
आईसीसी विश्व कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान को इस मुकाबले में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी। अगर पाकिस्तान आज भी हार जाता है, तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 से पहले MI को बड़ा झटका, मुंबई इंडियन्स का दिग्गज राजस्थान टीम में हुआ शामिल