नई दिल्ली: पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से होगी। इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कमेंट्री पैनल की घोषणा की है। सभी मुकाबले यूएई के शारजाह में खेले जाएंगे। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज के लिए कमेंटेटर साइमन डूल, आमिर सोहेल, सिकंदर बख्त, ओवैस शाह, रमन भनोट और टिनो मावोयो को कमेंट्री टीम में शामिल किया गया है। भारतीय कमेंटेटर रमन भनोट इससे पहले कई मैचों में कमेंट्री और शो कर चुके हैं। वहीं ओवैस केवल पहले टी20 इंटरनेशनल के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर मावोयो दूसरे और तीसरे टी20ई के लिए उनकी जगह लेंगे।
हाल ही विवादों में आए थे साइमन डूल
साइमन डूल हाल ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान कमेंट्री करते हुए विवादों में आ गए थे। पहला विवाद कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर आलोचना से जुड़ा था तो वहीं दूसरा विवाद तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी पर कमेंट को लेकर था। दरअसल, हसन अली की पत्नी जैसे ही टीवी स्क्रीन पर आईं, डूल बेकाबू हो गए और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ने लगे। इसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया था।
और पढ़िए – PAK vs AFG: चौके खाकर गेंदबाज को ‘गुस्सा आया’, डेब्यू करने वाले को जमीन में लोटाया, देखें वीडियो
🚨 Announcing the Announcers! 🚨
---विज्ञापन---Here is our Commentators Panel 🎙️ for the B-Love Network Afghanistan vs Pakistan T20I Series, presented by Bank Alfalah!#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/i07pbEw3lU
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 24, 2023
अफगानिस्तान की टीम:
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, सेदिकुल्ला अटल, नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक।
और पढ़िए – WPL 2023: ईसी वोंग बनी पहली हैट्रिक लेने वाली गेंदबाज, एक के बाद इस तरह किए तीन शिकार, देखें Video
पाकिस्तान की टीम:
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, एहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, जमान खान।
ये है शेड्यूल
- 24 मार्च – पहला टी20 – शारजाह
- 26 मार्च – दूसरा टी20 – शारजाह
- 27 मार्च – तीसरा टी20 – शारजाह
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By