---विज्ञापन---

SA vs NED: धर्मशाला में हुई बारिश, आउटफील्ड से खिलाड़ियों की बढ़ेगी परेशानी…मौसम को लेकर ताजा अपडेट

ODI World Cup 2023 SA vs NED: वनडे विश्व कप 2023 में आज धर्मशाला के मैदान पर साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच होने वाला है। मैच से पहले बारिश के चलते मैदान का के आउटफील्ड पर काफी असर पड़ने वाला है। जिससे दोनों टीमों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 17, 2023 11:36
Share :
ODI World Cup 2023 SA vs NED Dharamshala Cricket Stadium
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023 SA vs NED: वनडे विश्व कप 2023 में आज धर्मशाला के मैदान पर साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच होने वाला है। मैच से पहले बारिश के चलते मैदान का के आउटफील्ड पर काफी असर पड़ने वाला है। जिससे दोनों टीमों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मैच से पूर्व संध्या पर धर्मशाला में पूरे दिन बारिश होती रही।

वहीं, आज धर्मशाला में सुबह होने से पहले भी भारी बारिश होती रही। एचपीसीए स्टेडियम में धूप की एक भी किरण नहीं दिखी और ग्राउंड स्टाफ सुपर-सॉपर्स के साथ मैदान को सही करने में पूरे दिन कड़ी मेहनत कर रहा। अब देखना ये होगा कि, मैच के दौरान मैदान का आउटफील्ड कैसा रहता है। फिलहाल धर्मशाला में बारिश नहीं हो रही है लेकिन बादल छाए हुए है।

---विज्ञापन---

इस मैदान पर अभी तक विश्व कप के दो मैच खेले गए है। अब ये इस मैदान पर तीसरा मैच होने वाला है। वहीं अपनी तैयारियों को लेकर साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “हमने मैच से पहले अभ्यास किया और हम पर आउटफील्ड का कोई ज्यादा खराब प्रभाव नहीं पड़ा। लेकिन मैच के दौरान थोड़ी दिक्कत आ सकता है और हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है।” इसके अलावा नीदरलैंड के मुख्य कोच रेयान कुक ने आउटफील्ड को लेकर कहा कि, “मैं आउटफील्ड के बारे में थोड़ा प्रसन्नता के साथ बोलूंगा क्योंकि यह शायद हमारे द्वारा खेले जाने वाले अधिकांश आउटफील्ड से किसी भी तरह से बेहतर है।”

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: मैच के दौरान स्टैंड में जा गिरे होर्डिंग, बाल-बाल बचे दर्शक..Watch Video

---विज्ञापन---

तीसरी जीत की तलाश में साउथ अफ्रीका

बता दें, दोनों टीमों का ये विश्व कप 2023 में तीसरा मैच है जहां एक तरफ से साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों मैच जीते है तो वहीं, नीदरलैंड को अपने दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आज के मैच में साउथ अफ्रीका टीम नीदरलैंड को हराकर विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगाकर प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आना चाहेगी।

तो वहीं, नीदरलैंड विश्व कप में अपनी पहली जीत की तलाश करेगी। साउथ अफ्रीका भले ही शानदार फॉर्म में हो लेकिन वो किसी भी तरह से नीदरलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। क्योंकि विश्व कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर बाकी सभी टीमों के लिए एक शानदार उदाहरण पेश किया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 17, 2023 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें