ODI World Cup 2023 PAK vs AFG: वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है। इस टूर्नामेंट में ये अफगानिस्तान की दूसरी जीत है तो वहीं, वनडे इतिहास में पाकिस्तान पर पहली जीत। पाकिस्तान की ये विश्व कप 2023 में लगातार तीसरी हार है और अब पाक टीम के सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल होने वाली है। इस हार के बाद पाक टीम की जमकर किरकिरी हो रही है। वहीं पाकिस्तान की हार पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ऐसी बात कह दी है जो उनको तीर की तरह चुभने वाली है।
अफगानिस्तान से कमजोर पाकिस्तान
विश्व कप 2023 में 23 अक्टूबर को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। अफगानिस्तान से हारने के बाद पाक टीम को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए गौतम गंभीर हुए कहा कि, “मैं इस जीत को बिल्कुल भी उलटफेर नहीं मानता हूं मेरे लिए तो उलटफेर तब होता अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान को हरा देती। लेकिन यहां अफगानिस्तान ने ये करके दिखाया है और अफगानिस्तान कोई कमजोर टीम नहीं है।”
ये भी पढ़ें:- PAK vs AFG: ‘हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे’, अफगानिस्तान से करारी हार के बाद बाबर आजम का बयान
8 विकेट से जीता अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया है। ये अफगान टीम की इस विश्व कप में दूसरी जीत है। अफगान टीम ने दोनों ही बड़ी टीमों को हराया है। इससे पहले अफगान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराया था तो वहीं अब पहली बार पाकिस्तान को हराया है। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल पर 6वें स्थान पर पहुंच गई है।
इस मैच में अफगान टीम के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की और संयम भरा खेल दिखाया। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम 87, रहमत शाह 77 नाबाद, गुरबाज 65 और कप्तान हस्मतुल्लाह ने 48 रनों की नाबाद पारी खेली। उससे पहले अफगान टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी। गेंदबाजी में नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए थे।