ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 का छठा मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस की बॉस रही नीदरलैंड ने पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान नीदरलैंड के गेंदबाजों ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी की न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती 3 ओवरों में एक भी रन नहीं बना पाई। शुरुआती तीन ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर जीरो रन पर जीरो विकेट था।
तीन ओवर मेडन के बाद बॉउंड्री की बरसात
विश्व कप में इस तरह की गेंदबाजी काबिले तारीफ है। वहीं, अगर सामने कीवी जैसी खतरनाक टीम बल्लेबाजी कर रही हो, फिर भी नीरदलैंड के गेंदबाजों का लगातार 3 ओवर मेडन निकाल लेना आसान काम नहीं है। बता दें कि नीदरलैंड की ओर से पहली ओवर आर्यन दत्त ने डाला, दूसरी ओवर रयान क्लेन ने और तीसरा ओवर एक बार फिर से आर्यन दत्त ने डाला, यह तीनों ओवर मेडन निकाल लिया। कीवी टीम की ओर से ओपनिंग के लिए डेवोन कॉनवे और विल यंग आए थे। हालांकि तीन ओवर के बाद दोनों बल्लेबाजों ने धुंधाधार पारी खेलनी शुरू कर दी और तीन ओवर में जीरो रन का स्कोर 7 ओवर में 63 रनों पर पहुंच गया।
इससे पहले भी इस रिकॉर्ड में कीवी थे शामिल
इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने एक दशक के बाद एकदिवसीय मैच में लगातार तीन मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड बना दिया है। दिलचस्प बात यह है कि इस तरह की उपलब्धि की आखिरी घटना में न्यूजीलैंड भी शामिल था, जब उन्होंने 2013 में किम्बर्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था। उस अवसर पर कीवी टीम ने 27 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया था। शुरूआती मेडन के बावजूद, टॉस हारने के बाद डेवोन कॉनवे और विल यंग ने जल्दी ही अपना संयम हासिल कर लिया और केवल 7.3 ओवर में 50 रन के आंकड़े तक पहुंच गए।
ये भी पढ़ें:- ENG vs BAN: अब इंग्लैंड का क्या होगा? बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ही बाहर हो गया दिग्गज क्रिकेटर