ODI World Cup 2023 IND vs NZ: विश्व कप 2023 में आज एक बेहद की कांटे की टक्कर वाला मैच होने जा रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की। ये इस विश्व कप की दो सबसे मजबूत टीमें हैं और अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। लेकिन आंकड़े इस मैच को लेकर कहीं न कहीं टीम इंडिया को थोड़ा परेशानी में डाल सकते हैं तो इसी बीच मैच से पहले खुद न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है जिससे टीम इंडिया का हौसला और ज्यादा बढ़ गया है।
रॉस टेलर ने बताया टीम इंडिया को विश्व कप का दांवेदार
इस मैच को लेकर न्यूजीलैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने कहा कि, “प्रतियोगिता में अच्छी शुरुआत करना विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि न्यूजीलैंड के पास आने वाले मैच काफी कठिन होने वाले है, जिसकी शुरुआत रविवार को भारत से होगी। भारत अपनी घरेलू परिस्थितियों में एक अलग ही ताकत है और उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से जोरदार शुरुआत की है, मैं उन्हें इस स्तर पर प्रतियोगिता जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में देखता हूं, चाहे कल धर्मशाला में कुछ भी हो। जसप्रीत बुमराह ने तेज गेंदबाजी आक्रमण का शानदार नेतृत्व किया है तो वहीं स्पिनर कुलदीप यादव और रवि जड़ेजा वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उनके ये शीर्ष तीन बल्लेबाज लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ : विराट हासिल करेंगे नया मुकाम! सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की कर सकते हैं बराबरी
आगे रॉस टेलर ने कहा कि, आप अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों से हर समय रन बनाने की उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन अब उन्हें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर एक अच्छा संयोजन मिल गया है। मध्यक्रम को दबाव में लाने के लिए न्यूजीलैंड को शुरुआती विकेटों की जरूरत होगी।
आज किस टीम का रूकेगा विजय रथ
विश्व कप 2023 में अभी तक ये दोनों टीमें एक भी मैच नहीं हारी है लेकिन आज इन दोनों टीमों में से किसी एक टीम का विजय रथ रूकने वाला है। कहीं न कहीं देखा जाए तो न्यूजीलैंड टीम भारतीय टीम पर थोड़ी भारी पड़ती नजर आती है। आंकड़े भी इस बात की गवाही देते है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में ये दोनों टीमें 9 बार आमने-सामने हुई है जिसमें से 5 न्यूजीलैंड और 3 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।