ODI WC Qualifiers 2023 IRE vs OMN: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर्स में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को ओमान और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया। मैच में ओमान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड को 5 विकेट से मात दे दी।
और पढ़िए – रोमांचक मोड़ पर पहुंचा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच, आज ‘BazBall’ का होगा असली टेस्ट
ये ओमान की आयरलैंड के खिलाफ वनडे में पहली जीत थी। इससे पहले ओमान ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भी आयरलैंड पर जीत दर्ज की थी। इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 281 रन लगाए थे, इस स्कोर को 5 विकेट और 11 गेंदें शेष रहते ओमान ने हासिल कर लिया। यह ओमान के वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे सफल रन चेज भी है। ऐसे में ये विजय टीम के लिए ऐतिहासिक साबित हो रही है।
मैच का लेखा-जोखा
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 69 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद टेक्टर ने अर्धशतक लगाकर टीम को संकट से उबारा।मध्यकम्र में डॉकरेल ने 91 रन की पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। आयरलैंड ने 50 ओवर की समाप्ति के बाद 281 रन बनाए।
और पढ़िए – जो रूट पर जमकर चढ़ा ‘बैजबॉल’ का खुमार, छक्कों के मामले में बनाया ये रिकॉर्ड
जवाब में ओमान को 9 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा।इसके बाद कश्यप प्रजापति (72), आकिब इलियास (52) और जीशान महमूद (59) ने अर्धशतक लगाए। अंत में नदीम ने 53 गेंदों में 46* रन की पारी खेलकर जीत दिलाई।