WC Golden Ticket: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयारियां जोरों पर है। फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। आगामी 5 अक्टूबर से भारत इस विश्व कप का मेजबानी करेगा। बीसीसीआई भी इस मैच को लेकर एक के बाद एक नए स्कीम ला रही है, ताकि इस टूर्नामेंट को खास बनाया जा सके। इस कड़ी में बीसीसीआई ने कई हस्तियों को विश्व कप की गोल्डन टिकट दी है। जानें क्या होता है गोल्डेन टिकट, यह किसे दिया जाता है।
क्या है गोल्डन टिकट
गोल्डेन टिकट एक खास प्रकार का पास है, जो बीसीसीआई द्वारा उन तमाम हस्तियों को दिया जा रहा है, जिनका क्रिकेट के प्रति काफी लगाव है। इस टिकट को पाने वाले हस्तियां विश्व कप के सभी मुकाबले मुफ्त में देख सकेंगे। इसमें वीआईपी रहने की व्यवस्था से लेकर खाने-पीने तक की सभी व्यवस्थाएं शामिल है। ऐसे में यह गोल्डेन टिकट एक तरह का उपहार है, जो क्रिकेट प्रेमियों को दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में भारत के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल, जानें भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों की रैंकिंग
किस-किस को मिला गोल्डन टिकट
बता दें कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह अभी तक कई हस्तियों को गोल्डेन टिकट दे चुके हैं। पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को गोल्डन टिकट दिया था। जय शाह ने खुद दोनों हस्तियों को गोल्डेन टिकट देकर सम्मानित किया है। फैंस लगातार कई अन्य हस्तियों को भी गोल्डन टिकट देने की मांग कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव और इसरो चीफ एस. सोमनाथ को भी गोल्डन टिकट दिया जाए।
5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज
इस विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज अक्टूबर से होने वाला है। भारत विश्व कप का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने वाला है। लेकिन सबकी नजर होगी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर, जो कि 14 अक्टूबर को होने वाला है।