New Zealand vs South Africa Test : न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच माउंट माउंगानुई में दो टेस्ट मैच सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जहां मेहमान टीम में पर मेजबान ने पहली पारी में अपना दबदबा बना लिया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहचान बनाने वाले युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने पहली पारी में ही दोहरा शतक ठोक दिया। करियर का चौथा मैच खेल रहे रचिन ने 366 गेंदों पर 240 रन की बेहतरीन पारी खेली। रचिन रविंद्र की इस दमदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड पहली पारी में 511 रन बना पाया। साथ ही रचिन रविंद्र के इस दोहरे शतक के बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम किया।
Rachin Ravindra's maiden Double Hundred moment in Test cricket.
---विज्ञापन---– The future star of world cricket. 🫡pic.twitter.com/r2xzmNdBbE
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 5, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़े- IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, इन फॉर्म खिलाड़ी चोटिल होकर मैदान से बाहर
केन विलियमसन को इस रिकॉर्ड में छोड़ा पीछे
बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए। उन्होंने केन विलियमसन के साथ मिलकर 232 रन की विशाल साझेदारी भी की। वहीं रचिन टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले दूसरे स्थान पर केन विलियमसन थे। न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड मैथ्यू सिंक्लेयर के नाम है, सिंक्लेयर ने अपने डेब्यू मैच में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 1999 में दोहरा शतक जड़ दिया था। मैथ्यू सिंक्लेयर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 214 रन बनाए थे। वहीं रचिन अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले चौथे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हैं। साथ ही पहले टेस्ट शतक में सबसे ज्यादा 240 रन बनाने के बाद अब रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने पहले टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेली है।
ये भी पढ़े- IND vs ENG : अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा ने लपका कमाल का कैच, देखता रह गया बल्लेबाज
240(366) from Rachin Ravindra. The poster boy of New zealand is here⭐️💛 pic.twitter.com/1l9yIsOjTl
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨 (@SergioCSKK) February 5, 2024
यशस्वी जायसवाल को भी छोड़ा पीछे
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। जिसके बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन 2023-25 में यशस्वी जायसावाल के नाम सबसे बड़ा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड था। लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 240 रन बनाने के बाद यह रिकॉर्ड रचिन रविंद्र के नाम हो गया है। रचिन रविंद्र 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
That Leap. That Celebration. That Special Feeling 👏 👏
Here's how Yashasvi Jaiswal notched up his Double Hundred 🎥 🔽. #Jaiwal #YashasviJaiswal #INDvENG #indvseng #INDvsENGTest
— Andleeb Akhtar🇮🇳 (@mr_akhtar17) February 3, 2024
सचिन-द्रविड़ से लिया नाम
न्यूजीलैंड के 24 साल के युवा बल्लेबाज रचिन द्रविड़ भारतीय मुल के है। हालांकि रचिन रविंद्र का जन्म न्यूजीलैंड में ही हुआ था। उनके नाम के पीछे की एक कहानी है। दरअसल उनके पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के फैंन थे। जिसके बाद उन्होंने राहुल द्रविड़ के नाम से ‘रा’ और सचिन तेंदुलकर के नाम से ‘चिन’ लेकर रचिन नाम बनाया था। बता दें कि इस साल आईपीएल 2024 में रचिन रविंद्र, धोनी की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़े- IND vs ENG: शुभमन गिल ने बताई फॉर्म में वापसी की कहानी, BCCI ने जारी किया Video