NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। चौथे दिन न्यूजीलैंड की धमाकेदार वापसी के बाद अब मुकाबला कांटे का हो गया है। कीवी टीम ने यह मुकाबला जीतने के लिए 257 रनों का टारगेट सेट किया है। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खो चुकी है। सलामी बल्लेबाज जैक क्राली को कप्तान टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया।
टिम साउदी ने किया Zak Crawley का शिकार
दरअसल, कीवी टीम के कप्तान टिम साउदी दूसरी पारी में 8वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने खतरनाक इन स्विंगर डाली, जिस पर बल्लेबाज हिल भी नहीं पाया और गेंद स्टंप में घुस गई। आउट होने के बाद बल्लेबाज हैरान रह गया, जबकि कीवी टीम ने जश्न मनाया।
और पढ़िए – वर्ल्ड कप में जीत की 2 बार हैट्रिक…ऑस्ट्रेलिया टीम ने बना डाला अनोखा रिकॉर्ड….
A lovely bit of bowling from Southee 🔥
---विज्ञापन---He gets one to nip back at Crawley to hit the top of off stump…
A fantastic delivery 👏#NZvENG pic.twitter.com/9I92wXspT2
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) February 27, 2023
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट स्कोर
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 435 रन बनाए थे। इसके बाद बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 209 रन पर समेट दिया। इंग्लिश टीम ने इसके बाद न्यूजीलैंड को फॉलो आन खिला दिया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट के नुकसान पर 483 रन बना दिए। अब इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 257 रन बनाने हैं।
और पढ़िए – शाहीन अफरीदी की रफ्तार से बल्लेबाज हैरान, पहले तोड़ा बल्ला, फिर उखाड़ा स्टंप, देखें video
इंग्लैंड को जीत के लिए 210 रन बनाना बाकी
दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा है। इस टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल स्टंप हो गया है। यानी इस मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को अभी 210 रन बनाने हैं। इस टीम के पास अभी 9 विकेट हाथ में हैं।
New Zealand Playing 11: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, नील वैगनर
England Playing 11: ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें