NZ vs ENG 2nd Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने 435 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को जल्दी आउट कर दिया और फॉलो ऑन दे दिया। वहीं इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की और डेवोन कॉन्वे और टॉम लेथम ने 150 रनों की पार्टनर्शीप की हालांकि इसे तोड़ने का काम इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जैक लीच ने किया जिन्होंने शानदार गेंद डालकर डेवोन कॉन्वे को चकमा दे दिया वहीं एक बार फिर से प्वाइंट कवर पर खड़े ओली पॉप ने खतरनाक कैच पकड़कर उन्हें चलता किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दो और विकेट गंवा दिए।
एक बार फिर चली जैक लीच और ओली पॉप की जोड़ी
दरअसल फॉलो ऑन के बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी की और उन्हें रोकना इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए मुश्किल नजर आ रहा था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 53वें ओवर में स्पिनर जैक लीच गेंदबाजी करने आए। उन्होंने शुरुआत से ही डेवोन कॉन्वे को परेशान करना शुरू कर दिया वहीं ओवर की पांचवी गेंद ऑफ स्टंप की ओर डाली जिसे कॉन्वे पड़ नहीं पाए और इस पर आगे बढ़कर डिफेंस करने गए लेकिन बॉल उनके बल्ले से टकराकर सीधे ओली पॉप की ओर चली गई जिन्होंने एक बार फिर से एक शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस प्रकार न्यूजीलैंड की 149 रनों की साझेदारी समाप्त हो गई।
और पढ़िए – Womens T20 WC Final 2023: Mlaba ने उड़ाई Grace Harris की गिल्लियां, फिर ऐसे मनाया जश्न, देखें
FINALLY… THE BREAKTHROUGH 😍
---विज्ञापन---The Leach-Pope partnership connects again in this test match… #NZvENG pic.twitter.com/W2OMPLRivd
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) February 26, 2023
New Zealand Playing 11: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, नील वैगनर
England Playing 11: ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें