ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में 3 टीमें क्वालीफाई कर चुकी है। सेमीफाइनल के लिए एक जगह अभी भी खाली है। इस एक स्थान के लिए 3 टीमें रेस में लगी हुई है, जिसमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान है। इन तीनों में से जो भी टीम अगला मुकाबला जितेगी, सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीद बढ़ जाएगी। क्या आपने ये सोचा है कि अगर तीनों ही टीमें अपना अगला मुकाबला हार जाती है, तो सेमीफाइनल में कौन प्रवेश करेगी। चलिए बताते हैं क्या कहता है सेमीफाइनल का समीकरण।
New Zealand's semi-final aspirations clash with Sri Lanka's Champions Trophy qualification hopes 🏏#CWC23 | #NZvSL pic.twitter.com/MIKgroctNP
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 9, 2023
नेट रन रेट करेगा खेल
न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला आज यानी 9 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाला है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को होने वाला है। वहीं, अफगानिस्तान का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 नवंबर को खेला जाएगा। मान लीजिए की सेमीफाइनल की रेस में रहने वाली ये तीनों ही टीमें अपना अगला मुकाबला हार जाती है, तो सेमीफाइनल तक पहुंचने का रास्ता और अधिक पेचीदा हो जाएगा। ऐसी स्थिति में सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे अधिक संभावना न्यूजीलैंड का होगा, क्योंकि अभी तीनों ही टीमों के पास 8-8 प्वाइंट्स है, लेकिन न्यूजीलैंड का नेट रन रेट पाकिस्तान और अफगानिस्तान से बेहतर है।
ये भी पढ़ें:- SL vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो मुकाबला, मौसम विभाग ने बढ़ाई चिंता, पढ़ें पिच रिपोर्ट
कीवी टीम ही खेलेगी सेमीफाइनल
अगर तीनों ही टीमें अपना अगला मुकाबला हार जाती है, तो न्यूजीलैंड के लिए यह सफर आसान तो होगा, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कीवी टीम का क्वालीफाई कन्फर्म होगा। ऐसी परिस्थिति में सारा खेल नेट रन रेट का होगा। कीवी टीम तभी क्वालीफाई कर सकेगी, जब वह एकरतफा मुकाबला नहीं हारेगी, ताकि उसका नेट रन रेट बेहतर रह सके। दूसरी ओर पाकिस्तान भी एकतरफा मुकाबला नहीं जीते, इससे न्यूजीलैंड के क्वालीफाई करने की संभावना अधिक होगी। यह लगभग तय है कि इस स्थिति में सेमीफाइनल कीवी टीम ही खेलेगी।