IPL 2023: कल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रनों का अंबार लग गया। विराट कोहली डु प्लेसिस से लेकर लखनऊ के निकोलस पूरन ने धमाल मचा दिया। निकोलस पूरन ने महज 15 गेंदों में 50 रन बनाकर आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। खास बात यह इस सीजन खिलाड़ियों का बल्ला जमकर चल रहा है। पूरन से पहले यह खिलाड़ी भी तेज फिफ्टी लगा चुके हैं।
पूरन का धमाका
निकोलस पूरन जब बल्लेबाजी करने उतरे तक तब लखनऊ की टीम मुश्किल में दिख रही थी। लेकिन उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। पूरन ने 0, 6, 0, 0, 4, 6, 6, 1, 6, 1, 4, 6 , 4, 1, 6 कुछ अंदाज में बैटिंक की थी। जिससे लखनऊ इस मैच में वापसी करने में सफल रही और आखिर में उसे जीत भी मिल गई।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘मैं यहां टेस्ट खेलना चाहता हूं…’, वानखेड़े में तूफान मचाकर अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान
Nicholas Pooran, What a player. pic.twitter.com/Z9gkf1Lj68
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2023
---विज्ञापन---
इस सीजन सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज
- निकोलस पूरन 15 गेंद पर अर्धशतक
- अंजिक्या रहाणे 19 गेंद पर अर्धशतक
- शार्दुल ठाकुर 20 गेंद पर अर्धशतक
- विजय शंकर 21 गेंद पर पर अर्धशतक
- वेकेंटेंश अय्यर 26 गेंद पर अर्धशतक
और पढ़िए – IPL 2023: धोनी ने रहाणे से ऐसा क्या बोला कि पहले ही मैच में खोल दिया बल्ला? कप्तान ने बताया सीक्रेट
पूरन ने खेली 62 रनों की पारी
निकोलस पूरन ने आरसीबी के खिलाफ महज 19 गेंदों में 4 शानदार चौके और 7 गंगनचुंबी छक्के लगाकर 62 रनों की पारी खेली। इस दौरान निकोलस पूरन का स्ट्राइक रेट 326.32 का रहा। जिससे यह मुकाबला लखनऊ जीतने में कामयाब हो सकी।